Police Action Against Drug Traffickers Inspector Suspended in Cannabis Case भीड़ ने सौंपा, पुलिस ने छोड़ा गांजा तस्कर, थानेदार-दरोगा निलंबित, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsPolice Action Against Drug Traffickers Inspector Suspended in Cannabis Case

भीड़ ने सौंपा, पुलिस ने छोड़ा गांजा तस्कर, थानेदार-दरोगा निलंबित

Lucknow News - कैसरबाग पुलिस ने महीनों से गांजा बेचने वाले तस्करों पर कार्रवाई नहीं की। स्थानीय लोगों ने दो तस्करों को पकड़ा, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। उच्चाधिकारियों की जांच में इंस्पेक्टर सुनील सिंह और चौकी...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 13 May 2025 01:01 AM
share Share
Follow Us on
भीड़ ने सौंपा, पुलिस ने छोड़ा गांजा तस्कर, थानेदार-दरोगा निलंबित

कैसरबाग पुलिस ने महीनों से घसियारीमंडी में गांजा बिक्री करने वाले तस्करों पर कार्रवाई नहीं की। स्थानीय लोगों ने दो को पकड़कर सुपुर्द किया तो बिना कार्रवाई के उन्हें छोड़ दिया। मामला उच्चाधिकारियों तक पहुंचा। जांच हुई तो इंस्पेक्टर सुनील सिंह और चौकी प्रभारी विजय यादव की भूमिका संदिग्ध मिली। दोनों पर गांजा बिक्री कराने का आरोप लगा। पुलिस कमिश्नर अमरेन्द्र कुमार सेंगर के आदेश पर पुलिस उपायुक्त पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव ने सोमवार रात दोनों को निलंबित कर दिया। निलंबन के बाद पुलिस ने दो तस्करों के खिलाफ आनन-फानन मुकदमा दर्ज कर दिया। कैसरबाग में रहने वाले कारोबारी प्रियांश सोनकर के मुताबिक घसियारीमंडी में कई महीनो से गांजा तस्करों का गिरोह सक्रिय था।

क्षेत्र में रहने वाला आशीष सोनकर बड़े पैमाने पर तस्करी कराता है। बीते दिनों एक तस्कर के पास से बड़ी संख्या में गांजे की पुड़िया बरामद हुई। उसे पकड़कर स्थानीय लोग चौकी ले गए। वहां चौकी प्रभारी विजय यादव के समक्ष पूछताछ में आरोपित ने गांजा तस्करी की बात स्वीकार की। इसके बाद भी चौकी प्रभारी ने उसे छोड़ दिया। स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत कैसरबाग इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह से की। फिर भी मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई। प्रियांश ने बताया कि रविवार की रात तस्कर आशीष के गिरोह का एक अन्य सदस्य गांजे की बिक्री कर रहा था। लोगों ने उसे रोका तो पैकेट फेंककर भाग निकला। उसका वीडियो बना लिया गया। शिकायत पुलिस से की गई। प्रियांश ने बताया कि आशीष के परिचित सोमवार सुबह घर पहुंचे। उन्होंने आशीष से फोन पर उनकी बात कराई। आशीष ने जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद लोग चले गए। इस मामले की शिकायत भी थाने में की गई पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। दोपहर गांजा तस्करी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पुलिस उपायुक्त विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि प्रियांश का आरोप है कि गांजा तस्कर को पकड़कर चौकी में सौंपा था। उसके बाद भी कोई कार्रवाई चौकी प्रभारी द्वारा नहीं की गई थी। प्राथमिक जांच में इंस्पेक्टर कैसरबाग सुनील कुमार सिंह और चौकी प्रभारी विजय यादव को निलंबित कर विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।