दि बुद्धिस्ट सोसायटी ऑफ इंडिया ने नगर में निकाली शोभायात्रा
Hapur News - नगर के गंगापुरा में बुद्धपूर्णिमा के दिन भगवान बुद्ध की वंदना के बाद शोभायात्रा निकाली गई। स्थानीय लोगों ने हलवा पूरी और मीठे शर्बत का वितरण किया। बुद्ध पूर्णिमा भगवान बुद्ध के जन्म, ज्ञान प्राप्ति और...

नगर के फ्री गंज रोड स्थित मोहल्ला गंगापुरा के लोगों ने बुद्धपूर्णिमा के दिन भगवान बुद्ध की वंदना करने के बाद नगर क्षेत्र में शोभायात्रा निकाली गई। स्थानीय लोगों ने बुद्ध पूर्णिमा को लेकर हलवा पूरी और मीठे शर्बत का वितरण किया। दि बुद्धिस्ट सोसायटी ऑफ इंडिया के जिलाध्यक्ष प्रदीप गौतम ने बताया कि बुद्ध पूर्णिमा के दिन ही तथागत भगवान बुद्ध का जन्म, उनको ज्ञान की प्राप्ती करना और उनकी मृत्यु, महापरिनिर्वाण संजोग से आज ही के दिन हुआ। तभी तो सभी लोग इस वैशाख की पूर्णिमा के दिन यह त्योंहार मनाते हैं। इस मौके पर मास्टर अमर सिंह, घनश्याम सिंह, दीपक प्रधान, अधिवक्ता नितिन कुमार, आकाश दीप, डॉ. नीरज कुमार, सोनू सहाय, टीनू, गगन, लाखन, मयंक, डा.मोनू, उदित, शेखर सिंह, राहुल कस्सी, रिंकू बिरतु आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।