Tragic Double Suicide Two Brothers Take Their Lives in Lakudi Village गोला में एक ही कुंडी में फंदा लगाकर दो सगे भाइयों ने की खुदकुशी, Gorakhpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsTragic Double Suicide Two Brothers Take Their Lives in Lakudi Village

गोला में एक ही कुंडी में फंदा लगाकर दो सगे भाइयों ने की खुदकुशी

Gorakhpur News - ग्राम लकुड़ी में दो भाइयों ने खुदकुशी कर ली। छोटे भाई सत्यम (18) ने रविवार शाम को फांसी लगाई, जबकि बड़े भाई संदीप (25) ने उसी रात मानसिक स्वास्थ्य समस्या के कारण आत्महत्या की। परिवार में मां और दो...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरMon, 12 May 2025 07:01 PM
share Share
Follow Us on
गोला में एक ही कुंडी में फंदा लगाकर दो सगे भाइयों ने की खुदकुशी

गोलाबाजार/ककरही, हिंदुस्तान संवाद। गोला थाना क्षेत्र के ग्राम लकुड़ी में दो भाइयों ने खुदकुशी कर ली। एक भाई ने रविवार की शाम को फांसी लगा ली। पुलिस ने उसके शव को देर शाम पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया। अभी उसका शव घर आया भी नहीं आया था कि उसके बड़े भाई ने भी रविवार देर रात को किसी समय कमरे में उसी कुंडी में फंदा लगाकर जान दे दी। परिवारीजन की सूचना पर पंहुची पुलिस ने बड़े भाई के शव को सोमवार को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। लकुड़ी निस्फी राय गांव निवासी सत्यम (18) पुत्र रामगोविंद ने रविवार की शाम को घर के अंदर कमरा बंद कर साड़ी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर लिया था।

परिवारीजनों की सूचना पर देर शाम करीब छह बजे पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजवा दिया। परिवार सत्यम की मौत से आहत था। इस बीच उसका बड़ा भाई संदीप (25) जो कि मानसिक रूप बीमार बताया जा रहा है उसने भी रविवार की रात में किसी समय उसी कमरे में उसी कुंडी में साड़ी का फंदा बनाकर खुदकुशी कर ली। सोमवार की सुबह जब बड़ा भाई दिखा नहीं तो परिवारीजन उसकी तलाश करते हुए कमरे में गए जहां वह उसी कुंडी में फंदे के सहारे लटका हुआ था। यह देखकर परिजन पर दुख का पहाड़ टूट गया। सूचना पर थाना प्रभारी और क्षेत्राधिकार मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने बड़े भाई के शव को भी पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया। परिवार में दोनों भाइयों के अलावा घर पर मां, एक बड़ी बहन और एक छोटी बहन मौजूद थी जबकि उनके पिता रामगोविंद बेंगलुरु में नौकरी करते हैं। बेटों के खुदकुशी की सूचना पर पिता घर के लिए निकल पड़े हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।