740 Teachers Await Transfers in Inter-District and Block Transfers in Basic Education Department सुहागनगरी में पारस्परिक तबादले की कतार में 740 शिक्षक , Firozabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad News740 Teachers Await Transfers in Inter-District and Block Transfers in Basic Education Department

सुहागनगरी में पारस्परिक तबादले की कतार में 740 शिक्षक

Firozabad News - परिषदीय स्कूलों में तैनात 740 शिक्षक अंतरजनपदीय और जिले के भीतर एक से दूसरे ब्लॉक में तबादले के लिए कतार में हैं। बेसिक शिक्षा विभाग ने ऑनलाइन आवेदन लिए थे, जिनकी बीईओ के माध्यम से सत्यापन किया जा रहा...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादTue, 13 May 2025 01:40 AM
share Share
Follow Us on
सुहागनगरी में पारस्परिक तबादले की कतार में 740 शिक्षक

परिषदीय स्कूलों में तैनात 740 शिक्षक अंतरजनपदीय और जिले में एक से दूसरे ब्लॉक में जाने की कतार में हैं। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा ऑनलाइन लिए गए आवेदनों के बाद अब बीईओ के माध्यम से सत्यापन कराया जा रहा है। इनकी रिपोर्ट के आधार पर ऑनलाइन स्कूल आवंटित किए जाएंगे। जिले में 1827 परिषदीय स्कूल संचालित हैं। इनमें सात हजार से अधिक शिक्षक तैनात हैं। इनमें से कुछ फिरोजाबाद ब्लॉक से एका, जसराना, मदनपुर स्थित स्कूलों में पढ़ाने के लिए जाते हैं। साथ ही दो सौ से अधिक शिक्षक मैनपुरी, इटावा, सीतापुर आदि जिलों में तैनात हैं। शासन ने अंतरजनपदीय और जिले के अंदर एक से दूसरे ब्लॉक में तबादले की इच्छुक शिक्षकों से 22 अप्रैल तक आनलाइन आवेदन लिए गए थे।

एक ब्लॉक से दूसरे ब्लॉक में जाने के लिए 480 और दूसरे जिलों से आने-जाने वाले 260 शिक्षकों ने आवेदन किए थे। 23 अप्रैल को आवेदन फार्म के प्रिंट आउट बीएसए कार्यालय में जमा कराए गए थे। अब सभी बीईओ इनके द्वारा आवेदन में दी गई जानकारियों का सत्यापन कर रहे हैं। अब 20 मई तक ऑनलाइन तबादला होने का आदेश जारी होने की उम्मीद है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।