योजना में जिले के विकास को संवार सकेंगे प्रवासी
Farrukhabad-kannauj News - फर्रुखाबाद, संवाददाता। ग्राम पंचायतों को विकसित करने के मकसद से एक बार फिर जिला

फर्रुखाबाद, संवाददाता। ग्राम पंचायतों को विकसित करने के मकसद से एक बार फिर जिला प्रशासन ने यूपी मातृभूमि योजना पर जोर लगाया है। इसमें हमेशा के लिए कोई भी प्रवासी या फिर अन्य अपनो का नाम अमर क र सकते हैं इससे जिले के विकास को भी नई गति मिलेगी। इस योजना में गांवो के बुनियादी ढांचे के विकास के विभिन्न कार्यो मे प्रत्यक्ष भागीदारी प्रदान की जाएगी। बदले में परियोजना का नाम, सहयोगियों के रिश्तेदारों के नाम पर उनकी इच्छा के अनुसार रखा जा सकता है। विकास कार्यो में वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए लोगों को प्रोत्साहित किया जायेगा।
हालांकि यह योजना काफी पहले से संचालित है। मगर इसके लिए लोग अभी प्रोत्साहित नही हो सके हैं।अब फिर से शासन के निर्देश पर इस योजना पर फोकस किया गया है। योजना में नागरिकों के साथ संवाद करने को पंचायत सहायकों को नियुक्त करने का निर्णय लिया गया था। जिला पंचायत राज अधिकारी राजेश चौरसिया ने बताया कि मातृभूमि योजना में यदि कोईव्यक्ति या व्यक्तियों का समूह, एनजीओ, प्रवासी भारती या निजी संस्था किसी भी ग्राम पंचायत में किसी भी कार्य में योगदान देना चाहती हैऔर कार्य की लागत का 60 फीसदी वहन करने के इच्छुक हैं तो शेष 40 फीसदी धनराशि की व्यवस्था राज्य सरकार की ओर से की जाएगी। परियोजना स्थल पर शिलापट पर दानकर्ता की इच्छानुसार नाम लिखा जायेगा। उन्होंने बताया कि पंचायत सहायक दानदाताओं को जानकारी और सहायता प्रदान करेंगे। प्रवासी संपन्न लोगो को योजना से जोड़ेंगे। कार्यपूरा होने पर प्रमाण पत्र जारी होने के बाद पंचायत सहायक को 10 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि मिलेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।