डॉल्बी ऑडियो वाला Sony का नया स्मार्टफोन, कैमरा सेटअप जबर्दस्त, बैटरी शेयर फीचर भी Sony Xperia 1 VII featuring dolby audio 48mp camera and battery share feature launched, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Sony Xperia 1 VII featuring dolby audio 48mp camera and battery share feature launched

डॉल्बी ऑडियो वाला Sony का नया स्मार्टफोन, कैमरा सेटअप जबर्दस्त, बैटरी शेयर फीचर भी

सोनी ने अपने नए स्मार्टफोन Sony Xperia 1 VII को लॉन्च कर दिया है। फोन में 48 मेगापिक्सल के दो कैमरे दिए गए हैं। यह फोन में बैटरी शेयर और वायरलेस चार्जिंग जैसे फीचर से लैस है। इसमें कंपनी डॉल्बी ऐटमॉस भी दे रही है।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानTue, 13 May 2025 10:30 AM
share Share
Follow Us on
डॉल्बी ऑडियो वाला Sony का नया स्मार्टफोन, कैमरा सेटअप जबर्दस्त, बैटरी शेयर फीचर भी

सोनी के नए स्मार्टफोन- Sony Xperia 1 VII (मार्क 7) की मार्केट में एंट्री हुई है। फोन 12जीबी रैम और 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। सोनी का यह लेटेस्ट फोन स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट से लैस है। फोन का मेन कैमरा 48 मेगापिक्सल का है। फोन में कंपनी डॉल्बी ऐटमॉस साउंड, वायरलेस चार्जिंग और बैटरी शेयर फीचर भी ऑफर कर रही है। सोनी के इस फोन की एंट्री अभी यूके और यूरोप में हुई है। इसकी कीमत 1499 यूरो (करीब 1,41,245 रुपये) है। मॉस ग्रीन, ऑर्चिड पर्पल और स्लेट ब्लैक कलर ऑप्शन में आने वाला यह फोन प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हो गया है। आइए डीटेल में जानते है इस फोन के फीचर और स्पेसिफिकेशन के बारे में।

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

कंपनी इस फोन में 1080 x 2340 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.5 इंच का फुल एचडी+ OLED HDR डिस्प्ले ऑफर कर रही है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट के सपोर्ट करता है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए कंपनी इस फोन में गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 भी दे रही है। फोन 12जीबी LPDDR5X रैम और 256जीबी के UFS 4.0 स्टोरेज से लैस है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में अड्रीनो 830 जीपीयू के साथ स्नैपड्रैगन 8 एलीट दिया गया है।

Sony Xperia

फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे दे रही है। इनमें 48 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल लेंस और एक 12 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए सोनी के इस नए फोन के फ्रंट में 12 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन में दी गई बैटरी 5000mAh की है। यह बैटरी 30 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन में बैटरी शेयर फीचर, स्टैमिना मोड और Qi वायरलेस चार्जिंग भी दी गई है।

ये भी पढ़ें:आइकू का नया फोन, मिल सकती है 7000mAh की बैटरी, अगले हफ्ते होगा लॉन्च

बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन IP65/68 वॉटर और डस्ट रेजिस्टेंस के साथ आता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें आपको 5G, 4G VoLTE, Wi-Fi 7 802.11 be (2.4GHz / 5GHz) 2 x 2 MIMO, ब्लूटूथ 5.4 LE, जीपीएस, एनएफसी, यूएसबी 3.2 टाइप-C पोर्ट और 3.5mm ऑडियो जैक जैसे ऑप्शन दिए गए हैं। दमदार साउंड के लिए फोन में क्वालकॉम aptX HD ऑडियो, 360 Spatial Sound, 360 रिएलिटी ऑडियो के साथ डॉल्बी ऐटमॉस दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।