भारत आया मेटा का 'जादुई' चश्मा, बिना फोन के कर मैसेज और कॉल, बस इतनी है कीमत
रे-बैन और मेटा ने भारत में अपने स्मार्ट ग्लास लॉन्च कर दिए हैं। भारत में इनकी कीमत 29,900 रुपये है और यह अब रे-बैन डॉट कॉम पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है। यह दिखने में तो नॉर्मल सनग्लास जैसा ही दिखता है, लेकिन यह कई आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) फीचर्स के साथ आता है।

रे-बैन और मेटा ने भारत में आधिकारिक तौर पर अपने स्मार्ट ग्लास लॉन्च कर दिए हैं। यह दिखने में तो नॉर्मल सनग्लास जैसा ही दिखता है, लेकिन यह कई आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) फीचर्स के साथ आता है। भारत में इनकी कीमत 29,900 रुपये है और यह अब रे-बैन डॉट कॉम पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है। यह 19 मई से चुनिंदा ऑप्टिकल और सनग्लास स्टोर पर खरीदने के लिए भी उपलब्ध हो जाएंगे। इस जादुई चश्मे में मेटा एआई का सपोर्ट मिलता है। यूजर्स केवल "हे मेटा" बोलकर इससे अलग-अलग तरह के काम करवा सकते हैं, जैसे कि सामान्य प्रश्न पूछना, लैंडमार्क की पहचान करना, या खाना पकाने के सुझाव प्राप्त करना, वो भी बिना स्क्रीन को देखे।
दरअसल, रे-बैन मेटा ग्लास का उद्देश्य एआई टूल्स और रोजमर्रा के कामों तक हैंड्स फ्री एक्सेस प्रदान करना है। यूजर चश्मे के जरिए ही बिना फोन को हाथ लगाए वॉट्सऐप पर कॉल कर सकते हैं और मैसेज भेज सकते हैं। चलिए डिटेल में जानते हैं इन चश्में से क्या-क्या किया जा सकता है...
इसमें लाइव लैंग्वेज ट्रांसलेशन भी
रे-बैन मेटा स्मार्ट ग्लास की एक खास फीचर इसका लाइव लैंग्वेज ट्रांसलेशन है, जो अंग्रेजी, स्पेनिश, फ्रेंच और इतालवी का सपोर्ट करता है। मेटा के अनुसार, यह फीचर एयरोप्लेन मोड में भी काम कर सकता है, बशर्ते आवश्यक लैंग्वेज पैक पहले से डाउनलोड किए गए हों। एक्टिवेटेड होने पर, यूजर चश्मे के जरिए रियल टाइम में ट्रांसलेटेड स्पीच सुन सकते हैं, जबकि दूसरी तरफ का व्यक्ति अपने फोन पर ट्रांसलेशन पढ़ या सुन सकता है।
डिजाइन के मामले में, रे-बैन मेटा स्मार्ट ग्लास जानी पहचानी वेफरर स्टाइल में उपलब्ध हैं, साथ ही स्काईलर नाम का एक नया फ्रेम भी है, जिसे ज्यादा बेहतरीन फिटिंग के लिए डिजाइन किया गया है। यूजर अलग-अलग लेंस टाइप में से अपना पसंदीदा लेंस चुन सकते हैं, जिसमें क्लियर, सन, पोलराइज्ड या ट्रांजिशन शामिल हैं, इसमें डॉक्टर द्वारा बताए गए लेंस भी लगाए जा सकते हैं।
तस्वीरों में कर सकेंगे एडिटिंग
रे-बैन मेटा स्मार्ट ग्लास को मेटा एआई ऐप के साथ जोड़ा गया है, जो पिछली बातचीत तक एक्सेस प्रदान करता है। यूजर्स चश्मे द्वारा कैप्चर की गई तस्वीरों को देख सकते हैं और बोलकर इमेज में एडिटिंग भी कर सकते हैं। उदाहरण के लिए, यूजर्स एलिमेंट्स को जोड़कर या हटाकर तस्वीरों को मॉडिफाई करने के लिए ऐप से रिक्वेस्ट कर सकते हैं।
चश्मे से कर सकेंगे कॉल और मैसेज
वॉट्सऐप, मैसेंजर और नेटिव फोन ऐप के जरिए कॉल और मैसेज के लिए मौजूदा सपोर्ट के अलावा, मेटा का कहना है कि इसमें इंस्टाग्राम डीएम, ऑडियो और वीडियो कॉल जैसे फीचर्स भी जल्द ही उपलब्ध होंगे। यह चश्मा वॉयस कमांड का उपयोग करके स्पॉटिफाई, एप्पल म्यूजिक, अमेजन म्यूजिक और शाजम जैसी सर्विसेस के जरिए म्यूजिक प्लेबैक का भी सपोर्ट करेगा। हालांकि, इनमें से कई फीचर्स केवल उन यूजर्स तक सीमित हैं जिनकी डिफॉल्ट लैंग्वेज अंग्रेजी पर सेट है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।