सबसे सस्ता मिल रहा मोटोरोला का यह फुल वॉटरप्रूफ फोन, कटौती के बाद बजट में आई कीमत motorola edge 50 fusion biggest price drop ever via flipkart, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़motorola edge 50 fusion biggest price drop ever via flipkart

सबसे सस्ता मिल रहा मोटोरोला का यह फुल वॉटरप्रूफ फोन, कटौती के बाद बजट में आई कीमत

Motorola Edge 50 fusion इस समय Flipkart पर कीमत में सबसे बड़ी कटौती के साथ मिल रहा है। ऑफर में फोन लॉन्च प्राइस से पूरे 5,000 रुपये सस्ता मिल रहा है। कटौती के बाद कितनी रह गई है फोन की कीमत, जानिए

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानTue, 13 May 2025 06:54 PM
share Share
Follow Us on

अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं, वो भी मोटोरोला का, तो आपके लिए अच्छी खबर है। मोटोरोला का एक पॉपुलर स्मार्टफोन मॉडल इस समय ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर सबसे बड़े डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। हम बात कर रहे हैं Motorola Edge 50 fusion की। खुद ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म ने टीज किया है कि फोन कीमत में सबसे बड़ी कटौती के साथ मिल रहा है। फोन फुल वॉटरप्रूफ प्रोटेक्शन के साथ आता है और इसमें 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ कर्व्ड डिस्प्ले है। चलिए डिटेल में बताते हैं ऑफर में कितना सस्ता मिल रहा है यह फोन...

सबसे सस्ता मिल रहा मोटोरोला का यह फुल वॉटरप्रूफ फोन, कटौती के बाद बजट में आई कीमत

लॉन्च से समय इतनी थी फोन की कीमत

लॉन्च के समय, मोटोरोला एज 50 फ्यूजन की कीमत भारत में 8GB+128GB वेरिएंट के लिए 22,999 रुपये और 12GB+256GB वेरिएंट के लिए 24,999 रुपये थी। इसे दो तरह की फिनिश (वीगन और पॉलीमेथिल मेथैक्रिलेट (PMMA)) के साथ लॉन्च किया है। यह चार कलर ऑप्शन - हॉट पिंक, मार्शमैलो ब्लू, फॉरेस्ट ब्लू और फॉरेस्ट ग्रीन कलर में उपलब्ध है।

Motorola Edge 50 fusion biggest price drop ever

सबसे कम कीमत में मिल रहा फोन

फ्लिपकार्ट ने टीज किया है कि फोन प्लेटफॉर्म पर कीमत में अब तक की सबसे बड़ी कटौती के साथ मिल रहा है। ऑफर में फोन का 8GB+128GB वेरिएंट 17,999 रुपये में मिल रहा है, यानी लॉन्च प्राइस से सीधे 5,000 रुपये सस्ता। ऑफर की डिटेल फ्लिपकार्ट पर जाकर चेक की जा सकती है। (नोट- ऑर्डर करने से पहले सभी ऑफर की डिटेल अच्छी तरह से चेक कर लें।

Loading Suggestions...
Loading Suggestions...
Loading Suggestions...

Motorola Edge 50 Fusion की खासियत

फोन डुअल सिम सपोर्ट के साथ आता है और इसमें 6.7 इंच के फुल-एचडी प्लस (10800x2400 पिक्सेल) pOLED कर्व्ड डिस्प्ले है, जिसमें 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, 360 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट और 1600 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस है। डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन मिलता है। फोन क्वालकॉम के 4 एनएम स्नैपड्रैगन 7s जेन 2 चिप से लैस है, जिसे 12GB तक LPDDR4X रैम के साथ जोड़ा गया है।

ये भी पढ़ें:सबसे महंगे रिचार्ज, 395 दिन तक वैलिडिटी, अनलिमिटेड कॉल और डेटा, फ्री OTT भी

फोटो और वीडियो कैप्चर करने के लिए, फोन में सोनी LYT-700C सेंसर और f/1.88 अपर्चर वाला 50-मेगापिक्सेल का प्राइमरी कैमरा है। इसमें f/2.2 अपर्चर वाला 13-मेगापिक्सेल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा भी है, जो मैक्रो कैमरा के रूप में भी काम करता है। आप f/2.45 अपर्चर वाले 32-मेगापिक्सेल के फ्रंट फेसिंग कैमरा सेंसर का उपयोग करके सेल्फी ले सकते हैं और वीडियो कॉल कर सकते हैं।

फोन में 256GB तक का UFS 2.2 स्टोरेज है। फोन में मिलने वाले कनेक्टिविटी ऑप्शन में 5G, 4G एलटीई, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस और एनएफसी शामिल है। चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मिल जाता है। सेफ्टी के लिए, फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। फोन में प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एक्सेलेरोमीटर, जायरोस्कोप, ई-कंपास और एंबियंट लाइट सेंसर भी है।

फोन में 5000mAh की बैटरी दी है जिसे कम्पैटिबल टर्बोपावर चार्जिंग ब्रिक का इस्तेमाल करके 68W पर चार्ज किया जा सकता है। धूल और पानी से सुरक्षित रहने के लिए फोन IP68 रेटिंग के साथ आता है यानी फोन फुल वॉटरप्रूफ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।