कुन्दनरोड से जुड़े शराबमील में 62 घन्टे बाद आई बत्ती तो ओवरलोड हो गए फीडर
Unnao News - उन्नाव के शराबमील इलाके में बिजली की आपूर्ति 62 घंटे बाद भी बहाल नहीं हो पाई है। रविवार को आई आंधी के बाद से मोहल्लेवासी परेशान हैं। डीएम से शिकायत की गई है, लेकिन जिम्मेदार केवल आश्वासन दे रहे हैं।...

उन्नाव, संवाददाता। कुन्दनरोड से जुड़ी शराब मील की आबादी को 62 घन्टे बाद भी बिजली नसीब नही हुई। सोमवार रात दो बजे तक काम चला पर नतीजा सिफर निकला। जेई ने जैसे तैसे आपूर्ति बहाल कराई तो पॉवर ट्रांसफार्मर ओवरलोड होने लगा। फिर बत्ती कटी तो मोहल्लेवासी आक्रोशित हो उठे। उन्होंने डीएम से शिकायत की बात कही है। असल के शहर का शराबमील इलाका कुन्दनरोड पॉवर स्टेशन से जुड़ा है। यह पीडी नगर सब स्टेशन का हिस्सा है, यानी देखरेख व निगरानी पीडी नगर से होती है। यहां रविवार को आई आंधी के बाद बिजली कटी थी। सूरज, दुलारे, अमन, शिवसकर, बाबू जी फौजी आदि बताते है, की पांच बजे गई बिजली सोमवार रात दो बजे भी बहाल नही हो पाई।
काम इतना देरी से शुरू हुआ कि आपूर्ति बहाल होने में 62 घन्टे लग गए। मोहल्लेवासियों का आरोप: सुना देर से, आश्वासन देते रहे जिम्मेदार असल मे शराबमील बस्ती को जाने वाली 30 फिट सीसी रोड पर एक हाईटेंशन पोल रविवार शाम को आंधी बारिश में गिरा। यहां काम शुरू करने में लेट लतीफी हुई। पहले तो कोई देखने तक नही गया लोग बताते है, की सम्बंधित कर्मियों को फोन करने पर सिर्फ आश्वासन मिला। ऐसा तब हुआ जब हम शहर में रहते है और करोडो रुपए बिजनेस प्लान के तहत इसी में खर्च हो गए। हाईटेक व्यवस्थाओं के बावजूद आपूर्ति बहाली में 62 घन्टे लग गए। बल्कि यह क्षेत्र शहर से सटा इलाका है, फैक्ट्री एरिया का मुख्य स्रोत भी। इसके बावजूद यहां की उपेक्षा विभाग द्वारा करना उचित नही है। हालांकि अफ़सरो का कहना है, की नुक़सान आंधी ने खूब किया। इससे दो पॉवर हाउस ज्यादा क्षतिग्रस्त हुए इसलिए वक्त लगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।