Teachers in Unnao Face Delays in Selection Pay Scale Due to Service Book Issues चयन वेतनमान में प्रथम नियुक्ति कैडर दर्ज न होने से शिक्षक परेशान, Unnao Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsUnnao NewsTeachers in Unnao Face Delays in Selection Pay Scale Due to Service Book Issues

चयन वेतनमान में प्रथम नियुक्ति कैडर दर्ज न होने से शिक्षक परेशान

Unnao News - उन्नाव में बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों को चयन वेतनमान के लिए परेशान किया जा रहा है। ब्लॉक स्तर पर ई सर्विस बुक में पहली नियुक्ति कैडर दर्ज न होने के कारण प्रक्रिया में बाधा आ रही है। 2025 में लगभग...

Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावTue, 13 May 2025 10:26 AM
share Share
Follow Us on
चयन वेतनमान में प्रथम नियुक्ति कैडर दर्ज न होने से शिक्षक परेशान

उन्नाव। बेसिक शिक्षा विभाग में चयन वेतनमान के लिए शिक्षकों को परेशान किया जा रहा है। ब्लॉक स्तर से ई सर्विस बुक में प्रथम नियुक्ति कैडर दर्ज न किए जाने से शिक्षकों की चयन वेतनमान प्रक्रिया में शिथिलता देखी जा रही। 10 साल की सेवा पूरी करने के बाद शिक्षकों को चयन वेतन का लाभ दिया जाता है। साल 2025 में लगभग 1000 शिक्षक इसके हकदार बने हुए है। जिसमें 2004, 2009 और 2010 विशिष्ट बीटीसी बैच के नियुक्त शिक्षक शामिल है। शिक्षकों का कहना है कि ब्लॉक स्तर पर उनकी सर्विस बुक में इनिशियल कैडर अंकित ना होने के कारण चयन वेतनमान की फाइल आगे नहीं बढ़ पा रही है।

बीएसए संगीता सिंह के द्वारा पत्र जारी किए जाने के बाद भी ब्लॉक स्तर पर खंड शिक्षा अधिकारी व पटल सहायक आदेश का पालन नहीं कर रहे हैं। शिक्षक फाइल जमा करने के लिए जाते हैं तो उन्हें अलग-अलग वजह बताकर वापस कर दिया जाता है। एफ 84, सफीपुर, औरास, मियागंज समेत लगभग सभी ब्लॉकों में मनमानी की जा रही। कई ब्लॉकों में पटल सहायक चयन वेतनमान की फाइल जमा करने के एवज में सुविधा शुल्क की भी बात रख रहे हैं। तमाम शिक्षकों ने नाम सामने न आने की शर्त पर इसकी जानकारी भी है। उनका कहना है कि जो शिक्षक बीआरसी के मानकों पर खरा उतर रहा है उसकी फाइल जमा करके चयन वेतनमान के लिए आगे उसे बढ़ाने का काम किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।