बरौंह संस्कार के लिए सामान खरीदने गए युवक को ट्रक ने रौंदा
Banda News - -नरैनी कोतवाली क्षेत्र के करतल रोड पर हुआ हादसा ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौतट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौतट्रक की टक्कर से बाइक सवा

नरैनी, संवाददाता। छोटे भाई के बेटा के बरौंह संस्कार के लिए सामान की खरीदारी कर लौट रहे बाइक सवार युवक को ट्रक ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। कोतवाली क्षेत्र के नंदवारा गांव निवासी 26 वर्षीय लवकेश पुत्र गोरेलाल रविवार शाम बाजार से सामान खरीदकर घर लौट रहा था। करतल रोड पर सामने से आए ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां हालत में सुधार न होने पर उसे रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया।
यहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही घरवालों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक के ताऊ दादूराम ने बताया कि मृतक के छोटे भाई सोहन की पत्नी को पुत्र हुआ है। सोमवार को बरहौं संस्कार होना था। बरौहा संस्कार के लिए सामान की खरीददारी करने बाजार गया था, तभी हादसे में मौत हो गई। अपने पीछे पत्नी के अलावा दो बेटियां और एक बेटा छोड़ गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।