सुरक्षा कारणों से बंद किए गए 32 हवाई अड्डों को खोला गया
भारत ने पाकिस्तान सेना के साथ संघर्ष विराम के बाद सभी हवाई अड्डों को नागरिक उड़ानों के लिए खोल दिया है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने बताया कि 32 हवाई अड्डों को तत्काल प्रभाव से परिचालन के लिए खोला गया है।...

नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। पाकिस्तानी सेना के साथ हुए संघर्ष विराम के बाद भारत ने अपने सभी हवाई अड्डों को नागरिक उड़ानों के लिए खोल दिया है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की तरफ से सोमवार को यह जानकारी दी गई। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने बताया कि दोनों देशों के बीच तनाव के चलते 15 मई की सुबह साढ़े पांच बजे तक के लिए बंद किए गए सभी 32 हवाई अड्डों को तत्काल प्रभाव से परिचालन के लिए खोल दिया गया है। इस आदेश के बाद इंडिगो, स्पाइसजेट, एयर इंडिया समेत अन्य विमानन कंपनियों ने अपने यात्रियों के लिए दिशा-निर्देश जारी किया कि उड़ान सेवा पर लगा प्रतिबंध हटा लिया गया है।
इसलिए उड़ान सेवा शुरू की जा रही है। यात्री अपना टिकट बुक कराने के लिए कंपनी की वेबसाइट देखते रहें। कंपनियों का कहना है कि एयरपोर्ट खोले जाने के बाद कुछ रूट पर उड़ान सेवा शुरू हो गई है। बाकी रूट पर देर रात तक सेवा शुरू हो जाएगी। यह भी कहा कि पूरी तरह से उड़ानों के संचालित होने में मंगलवार तक का समय लग सकता है। कुछ रूट पर यात्रियों की संख्या सामान्य स्तर पर आने में समय भी लग सकता है। सात मई को बंद किए गए थे पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारत ने सात मई को पाकिस्तान में नौ आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई की थी। उसके बाद तनाव बढ़ने पर अंतराष्ट्रीय सीमा (आईबी) और नियंत्रण रेखा से सटे 18 एयरपोर्ट से परिचालन बंद कर दिया था। बाद में सुरक्षा कारणों से कुछ और हवाई अड्डे बंद किए गए और इनकी संख्या 32 हो गई। -------------- इन हवाई अड्डों पर रोकी गई थी उड़ान आदमपुर, अंबाला, अमृतसर, अवंतीपुर, बठिंडा, भुज, बीकानेर, चंडीगढ़, हलवारा, हिंडन, जैसलमेर, जम्मू, जामनगर, जोधपुर, कांडला, कांगड़ा (गग्गल), केशोद, किशनगढ़, कुल्लू-मनाली (भुंतर), लेह, लुधियाना, मुंद्रा, नलिया, पठानकोट, पटियाला, पोरबंदर, राजकोट (हीरासर), सरसावा, शिमला, श्रीनगर, थोइस और उत्तरलाई --------------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।