International Nurses Day Celebrated at Community Health Center with Honors and Recognition स्वास्थ्य कार्य नर्सों के बिना अधूरा है: डॉ वीरेंद्र, Garhwa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGarhwa NewsInternational Nurses Day Celebrated at Community Health Center with Honors and Recognition

स्वास्थ्य कार्य नर्सों के बिना अधूरा है: डॉ वीरेंद्र

प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार को अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया गया। डॉक्टर वीरेंद्र ने कहा कि नर्सों की भूमिका अस्पताल में महत्वपूर्ण है। प्रमुख प्रतिनिधि घुरबिगन और स्थानीय मुखिया...

Newswrap हिन्दुस्तान, गढ़वाTue, 13 May 2025 01:11 AM
share Share
Follow Us on
स्वास्थ्य कार्य नर्सों के बिना अधूरा है: डॉ वीरेंद्र

डंडई, प्रतिनिधि। प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार को केक काटकर अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में प्रमुख प्रतिनिधि घुरबिगन बैठा, स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि महेश्वर राम, प्रभारी चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर वीरेंद्र कुमार, डॉक्टर प्रतिमा कुमारी, आयुष चिकित्सक डॉक्टर कुमुद रंजन सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे। मौके पर चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर वीरेंद्र ने कहा कि किसी भी अस्पताल में नर्स की अहम भूमिका होती है। स्वास्थ्य कार्य नर्सों के बिना अधूरा है। उन्होंने कहा कि हर साल 12 मई को दुनिया भर में अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया जाता है जो फ्लोरेंस नाइटिंगेल की जयंती के उपलक्ष्य में मनाया जाता है।

जिन्हें आमतौर पर आधुनिक नर्सिंग की अग्रणी माना जाता है। प्रमुख प्रतिनिधि घुरबीगन ने कहा की नर्सों की अस्पताल में सौ प्रतिशत भागीदारी है । नर्स अपने कार्य बखुबी निभाती हैं। नर्सों की जितनी भी तारीफ करें कम है। वहीं स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि महेश्वर ने कहा कि स्वास्थ्य केंद्र में नर्स दिवस का आयोजन कर नर्सों के कार्यों को देखते हुए उन्हें सम्मानित करना और उनके कार्य को लेकर मार्गदर्शन देकर उनका मनोबल बढ़ाना काफी अच्छी पहल है। उन्होंने नर्स सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मियों और चिकित्सकों के कार्य को सराहा। कार्यक्रम के बीच एएनएम सोनी कुमारी, प्रियंका कुमारी, सीएचओ डॉक्टर अभिजीत कुमार, डॉक्टर जितेंद्र कुमार को उपहार देकर अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने सम्मानित किया। साथ ही बेहतर कार्य करने के लिए शुभकामनाएं दी। मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के हुमायूं कबीर, एमपीडब्ल्यू यशवंत कुमार, विजय कुमार, पूनम मानमती सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।