नगर पालिका के कर्मचारी पर डीजल चोरी करने का आरोप
Hapur News - पिलखुवा, संवाददाता।कर्मचारी किसी न किसी विवाद में घिरे रहते है। इतना ही नहीं चेयरमैन और अधिकारियों को गुमराह भी करते है। ऐसा ही

नगर पालिका के कर्मचारी किसी न किसी विवाद में घिरे रहते है। इतना ही नहीं चेयरमैन और अधिकारियों को गुमराह भी करते है। ऐसा ही एक मामला डीजल चोरी करने का सामने आया है। शिकायतकर्ता ने मुख्यमंत्री पोर्टल समेत अधिकारियों से शिकायत की है। शिकायतकर्ता मोहल्ला राणा पट्टी निवासी संदीप तोमर ने बताया कि नगर पालिका कर्मचारी डीजल चोरी कर रहे है। जिससे नगर पालिका को राजस्व की हानि हो रही है। पूर्व में भी कर्मचारी पर रुपये गबन करने के आरोप लग चुके है। उन्होंने बताया कि कर्मचारी पेयजल नलकूपों को प्रभावित दिखाकर डीजल नहीं डालता है। आरोप है कि कर्मचारी अपनी गाड़ी में नगर पालिका के खर्चे से पेट्रोल डलवाता है।
वहीं गैर रजिस्टर्ड प्लंबरों का फर्जी भुगतान दिखाकर मोटी रिश्वत वसूल कर रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।