झारखंड में 1161 सरकारी स्कूल टीचर्स को मिला शोकॉज नोटिस, क्या है वजह
झारखंड के सरकारी स्कूलों के 1161 शिक्षकों ने अब तक ऑनलाइन ट्रेनिंग नहीं ली है। इस पर स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग ने कड़ी नाराजगी जताई है और संबंधित शिक्षकों को शोकॉज नोटिस जारी कर इस पर स्पष्टीकरण मांगा है। शिक्षकों से 25 मई तक जवाब मांगा गया है।

झारखंड के सरकारी स्कूलों के 1161 शिक्षकों ने अब तक ऑनलाइन ट्रेनिंग नहीं ली है। इस पर स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग ने कड़ी नाराजगी जताई है और संबंधित शिक्षकों को शोकॉज नोटिस जारी कर इस पर स्पष्टीकरण मांगा है। शिक्षकों से 25 मई तक जवाब मांगा गया है। जवाब संतोषजनक नहीं होने पर इन शिक्षकों पर विभागीय कार्रवाई शुरू की जाएगी। झारखंड शैक्षिक अनुसंधान व प्रशिक्षण परिषद ने इस बाबत रांची, लोहरदगा, खूंटी, गुमला और सिमडेगा जिले के डीईओ-डीएसई को निर्देश दे दिया है।
दक्षिणी छोटानागपुर के संबंधित पांच जिलों में 1 अप्रैल से पहली से आठवीं तक के सभी शिक्षकों को जे-गुरुजी ऐप के माध्यम से 24 घंटे का ऑनलाइन ट्रेनिंग करने के लिए निर्देश दिया गया था। संतोषजनक प्रगति नहीं होने के कारण रांची, लोहरदगा, खूंटी, गुमला और सिमडेगा जिले को 7 दिनों का अतिरिक्त समय दिया गया। इसके बावजूद 1161 शिक्षकों ने अब तक ऑनलाइन कोर्स पूरा नहीं किया। इसमें सबसे ज्यादा रांची के 417, गुमला के 293, सिमडेगा के 164, खूंटी के 160 और लोहरदगा के 127 शिक्षक शामिल हैं।
25 मई तक देना होगा नोटिस का जवाब
जेसीईआरटी के निदेशक शशि रंजन ने कहा कि ऑनलाइन ट्रेनिंग के लिए तारीख बढ़ाने के बावजूद कार्यरत शिक्षकों द्वारा ट्रेनिंग पूरी नहीं की गई। यह आचरण स्वेच्छाचारिता को प्रमाणित करता है और विभागीय आदेश की अवहेलना का प्रतीक है। उन्होंने इन जिलों के डीईओ-डीएसई को निर्देश दिया है कि विस्तारित अवधि तक ऑनलाइन ट्रेनिंग पूरी नहीं करने वाले शिक्षकों से स्पष्टीकरण लेकर विभागीय प्रावधान के अनुसार कार्रवाई करते हुए जेसीईआरटी को जानकारी दें। 25 मई तक ऐसे शिक्षकों से स्पष्टीकरण अनिवार्य रूप से प्राप्त कर लिया जाए।
जिलावार शिक्षकों से जवाब तलब
गुमला : 293
खूंटी : 160
लोहरदगा : 127
रांची : 417
सिमडेगा : 164