इंग्लैंड दौरे की तैयारी कर रहे थे विराट कोहली...अचानक लिए रिटायरमेंट पर कोच ने जताई हैरानी
दिल्ली के मुख्य कोच सरनदीप सिंह विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने से हैरान हैं, खासकर तब जब पूर्व कप्तान ने उन्हें बताया कि वह अगले महीने होने वाले इंग्लैंड दौरे की तैयारी कर रहे हैं।

दिल्ली की क्रिकेट टीम के मुख्य कोच सरनदीप सिंह भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने से हैरान हैं। इसके पीछे की वजह यह है कि विराट ने उन्हें बताया था कि वह अगले महीने होने वाले इंग्लैंड दौरे के लिए तैयारी कर रहे हैं। हालांकि, सोमवार की दोपहर को विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर एक नोट लिखकर टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया। अपने 14 साल के टेस्ट सफर को विराट ने 12 मई को समाप्त कर दिया।
विराट की घोषणा सुनकर सरनदीप आश्चर्यचकित रह गए, क्योंकि उनकी भागीदारी को देखते हुए, जिसमें 13 साल बाद जनवरी में रणजी ट्रॉफी में उनकी वापसी भी शामिल थी। सरनदीप ने जियो हॉटस्टार पर कहा, "मुझे यह सुनकर आश्चर्य हुआ (कोहली ने संन्यास की घोषणा की)। रणजी मैच से पहले, मैंने उनसे बात की; उन्होंने कहा कि वह खेलना चाहते हैं। उन्होंने बहुत अधिक भागीदारी दिखाई, ऐसा कुछ जो मैंने किसी बड़े खिलाड़ी से नहीं देखा जो लंबे समय तक टेस्ट खेलने के बाद रणजी खेलने आता है। वह अभ्यास के लिए सुबह 9:15 बजे के बजाय 8:00 बजे मैदान पर आते थे और उन्होंने जिम भी किया।"
इंग्लैंड का दौरा विराट कोहली के दिमाग में रणजी ट्रॉफी के दौरान भी था। सरनदीप के अनुसार, विराट ने उन्हें इंग्लैंड में 2018 के अपने शानदार प्रदर्शन को दोहराने की अपनी महत्वाकांक्षा के बारे में बताया था। यह एक ऐसी सीरीज थी, जिसमें उन्होंने दो शानदार शतकों और तीन अर्धशतकों के साथ 593 रन बनाए थे। पूर्व सिलेक्टर ने बताया, "वह इंग्लैंड दौरे की तैयारी कर रहे थे। उन्होंने मुझे बताया कि वह इंग्लैंड में 2018 के अपने शानदार प्रदर्शन को दोहराने की कोशिश करेंगे। हम उस तैयारी में देख सकते थे। हमें ऐसा कुछ भी नहीं दिखा जिससे पता चले कि वह टेस्ट से संन्यास लेना चाहते हैं। अब, हर कोई हैरान है। सिर्फ विराट को ही इसका कारण पता होगा।"
45 वर्षीय सरनदीप सिंह ने ये भी दावा किया कि विराट इंडिया ए के लिए दो मैच खेलने की योजना बना रहे थे और फिर 20 जून से हेडिंग्ले में शुरू होने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में खेलने वाले थे। उन्होंने बताया, "हमने कुछ दिन पहले बात की थी और मुझे ऐसा कुछ भी नहीं दिखा जो उनके रिटायरमेंट की योजना का संकेत देता हो। वह आईपीएल में शानदार फॉर्म में हैं। मैंने उनसे पूछा कि क्या वह तैयारी के लिए कुछ काउंटी क्रिकेट खेलेंगे? इसको लेकर उन्होंने मुझे बताया कि मैं इंडिया ए के दो मैच खेलूंगा और फिर इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट की तैयारी करूंगा। यह (रिटायरमेंट) वाकई आश्चर्यजनक है।"
दिल्ली के कोच ने आगे बताया, "फिटनेस और फॉर्म उनके साथ कोई मुद्दा नहीं है। हमने विराट को ऑस्ट्रेलिया में एक ही दौरे में 3-4 शतक लगाते देखा है। इस बार उन्होंने एक शतक लगाया, लेकिन वे संतुष्ट नहीं थे। वे रणजी के दौरान कह रहे थे कि मैं इंग्लैंड में 3-4 शतक लगाना चाहता हूं।" विराट के रिटायरमेंट लेने का फैसला सभी को चौंकाता है, क्योंकि विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार रन बनाने के करीब थे, ये एक सपना उनका था, लेकिन वे इसे पूरा नहीं कर पाएंगे।