भूमि दिलाने के नाम पर 5 लाख हड़पे, रिपोर्ट दर्ज
Hapur News - लाने के नाम पर लाखों रूपये हड़प लिए। पीड़ित ने चार आरोपियों पर रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस जांच में जुट गई है। सिंभावली कस्बा निवासी करम इलामी ने थान

कस्बे में एक व्यक्ति से आबादी में भूमि दिलाने के नाम पर लाखों रूपये हड़प लिए। पीड़ित ने चार आरोपियों पर रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस जांच में जुट गई है। सिंभावली कस्बा निवासी करम इलामी ने थाने में तहरीर दी है। जिसमें उल्लेख किया है कि कुछ दिन पहले शमशीर, जुबैर, इरफान और उम्मेद से आबादी में एक प्लॉट खरीदने के लिए वार्ता हुई थी। तभी आरोपियों ने एक प्लॉट दिखाया, पीड़ित ने विश्वास में आकर आरोपियों को ब्याने के रूप में पांच लाख रूपये दे दिए, लेकिन आरोपी अब रजिस्ट्री कराने को तैयार नहीं हैं। आरोपी पैसे भी वापस नहीं दे रहे हैं।
पीड़ित ने आरोपियों पर न्यायालय के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कराई है। थाना प्रभारी सुमित तोमर का कहना है कि न्यायालय के आदेश पर चारों पर रिपोर्ट दर्ज हो गई है, जांच कराकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।