खेल : कोहली के संन्यास के बाद चौथे नंबर पर कौन दावेदार
कोहली के संन्यास के बाद चौथे नंबर पर कौन दावेदार चौथे नंबर पर

कोहली के संन्यास के बाद चौथे नंबर पर कौन दावेदार चौथे नंबर पर विराट का प्रदर्शन 98 टेस्ट की 160 पारियों में सर्वाधिक 7564 रन 26 शतक और 21 अर्धशतक, सर्वाधिक नाबाद 254 रन नई दिल्ली, एजेंसी। विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद अब आगामी इंग्लैंड के टेस्ट दौरे को देखते हुए चयनकर्ताओं के सामने चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए उनके उपयुक्त दावेदार की तलाश करने की मुश्किल चुनौती होगी। हालांकि विराट के कद के आसपास के भी किसी दावेदार को फिलहाल तलाश करना असंभव है, फिर भी मौजूदा उपलब्ध बल्लेबाजों के बीच कुछ चेहरे हैं जो उनकी जगह भरने के दावेदार माने जा सकते हैं और इन्हीं में से चयनकर्ताओं को सर्वश्रेष्ठ को चुनना होगा।
शुभमान गिल, यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल, बी साई सुदर्शन और सरफराज खान को मौका मिलने की संभावना है। हालांकि उनके बल्लेबाजी क्रम पर संशय हो सकता है। रोहित और विराट की जगह भरने के लिए खिलाड़ी तो मिल जाएंगे लेकिन असली चुनौती चौथे नंबर के उपयुक्त बल्लेबाज की तलाश की होगी। विराट टेस्ट क्रिकेट में तीसरे और चौथे नंबर पर उतरते रहे हैं। हालांकि उन्होंने पांचवें और छठे नंबर पर भी बल्लेबाजी की है लेकिन उनका सर्वाधिक औसत और रन चौथे नंबर पर ही रहा है। गिल हालांकि तीसरे नंबर पर काफी सफल रहे हैं। वैसे इस नंबर पर केएल राहुल भी आ सकते हैं और अजिंक्य रहाणे भी चौथे और पांचवें नंबर पर खेलते रहे हैं। वैसे इस सूची में रजत पाटीदार, अभिमन्यु ईश्वरन, रुतुराज गायकवाड़, देवदत्त पडिक्कल और श्रेयस अय्यर को भी शामिल किया जा सकती है। बहरहाल, यह तय है कि नए कप्तान की अगुआई में इंग्लैंड दौरे के लिए चयनकर्ताओं को खिलाड़ियों के चयन में बहुत माथापच्ची करनी होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।