ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार दो लोग घायल
Kausambi News - सैनी कोतवाली के डोरमा गांव में सोमवार को अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में हरिश्चंद्र और अनुराधा यादव गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें पहले सीएचसी में भर्ती किया गया, फिर गंभीर...

सिराथू हिन्दुस्तान संवाद। सैनी कोतवाली के डोरमा गांव के सामने सोमवार को अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक में टक्कर मार दिया। हादसे में दो लोग घायल हो गए हैं। सैनी कोतवाली के अटसरॉय गांव के हरिश्चंद्र पुत्र स्व लल्लू व अनुराधा यादव पत्नी स्व रामचंद्र सोमवार को बाइक से सैनी जा रही थे। जैसे ही कोतवाली क्षेत्र के डोरमा गांव के नजदीक पहुंचे सामने से आ रहे बेकाबू ट्रैक्टर ने टक्कर मार दिया। जिसमें दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए। आसपास रहे लोगों ने जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने एंबुलेंस 108 की मदद से सीएचसी में भर्ती कराया है। हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने मेडिकल कालेज मंझनपुर भेजा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।