Railway Mishap SSE Suspended After Diesel Leak from Bihar Sampark Kranti Express बिहार संपर्क क्रांति ट्रेन हादसे में एसएसई पीवे सस्पेंड, Aligarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAligarh NewsRailway Mishap SSE Suspended After Diesel Leak from Bihar Sampark Kranti Express

बिहार संपर्क क्रांति ट्रेन हादसे में एसएसई पीवे सस्पेंड

Aligarh News - - गाजियाबाद आरपीएफ और अलीगढ़ जीआरपी में दर्ज किया मुकदमा - बिहार संपर्क क्रांति ट्रेन

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Mon, 12 May 2025 10:48 PM
share Share
Follow Us on
बिहार संपर्क क्रांति ट्रेन हादसे में एसएसई पीवे सस्पेंड

फोटो 00 अलीगढ़ । कार्यालय संवाददाता बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के पावर कार डीजल टैंक में एलटी मशीन घुसने को लेकर लापरवाही में गाजियाबाद एसएसई पीवे को सस्पेंड कर दिया गया। एसएसई पीवे की निगरानी में ही गाजियाबाद में कार्य चल रहा था। उनपर लापरवाही का आरोप लगा है। इसके अलावा गाजियाबाद आरपीएफ और अलीगढ़ जीआरपी द्वारा अज्ञात में केस दर्ज किया गया है। बता दें रविवार को दिल्ली से आ रही बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन के पावर कार डीजल टैंक में पटरी किनारे पड़ी एलटी मशीन (पत्थर तोड़ने वाली मशीन) छटक कर घुस गई थी। जिससे भारी मात्रा में गाजियाबाद से अलीगढ़ तक डीजल का रिसाव हो रहा था।

अलीगढ़ ट्रेन पहुंचने पर उसे देखा गया। जिसके बाद अलीगढ़ में डीजल टैंक खाली किया गया था। पूरे रास्ते होते रहे रिसाव में अलग एक चिंगारी भी लग जाती तो ट्रेन आग का गोला बन जाती। इस हादसे में बाल बाल यात्रियों की जान और ट्रेन बची हैं। मामले में आरपीएफ और जीआरपी द्वारा संयुक्त रूप से जांच की जा रही है। अभी तक बताया जा रहा है कि गाजियाबाद एसएसई पीवे को तत्काल कार्रवाई करते हुए सस्पेंड कर दिया गया है। गाजियाबाद आरपीएफ द्वारा रेलवे एक्ट की सबसे बड़ी धारा 154 में मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं एसएसई कोच इन द्वारा अलीगढ़ जीआरपी में तहरीर देकर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। प्वाइंट मैन पर लटकेगी तलवार बिहार संपर्क क्रांति हादसे के बाद प्वाइंट मैन पर कार्रवाई की तलवार लटक रही है। क्योंकि थ्रू पास या अन्य ट्रेनों की निगरानी का जिम्मा प्वाइंट मैन पर ही होता है। गाजियाबाद से खुर्जा के बीच करीब चार ऐसे प्वाइंट पड़ते हैं जहां ट्रेन की स्पीड कम होती है। इसकी निगरानी और सूचना देने का कार्य प्वाइंट मैन का था। पर किसी प्वाइंट मैन द्वारा इसकी सूचना नहीं दी गई। बिहार संपर्क क्रांति हादसे के मामले में जांच जारी है। जिम्मेदार अधिकारी से लेकर प्वाइंट मैन तक किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। जो भी दोषी होगा उसपर कार्रवाई तय है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।