144Hz AMOLED डिस्प्ले, 7620mAh बैटरी, 12GB रैम के साथ लॉन्च हुआ Vivo का नया मिड-बजट फोन Vivo Y300 GT launched in india 7620mAh battery 90W charging 144Hz AMOLED display check price and features, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Vivo Y300 GT launched in india 7620mAh battery 90W charging 144Hz AMOLED display check price and features

144Hz AMOLED डिस्प्ले, 7620mAh बैटरी, 12GB रैम के साथ लॉन्च हुआ Vivo का नया मिड-बजट फोन

वीवो ने अपने मिड-बजट सेगमेंट में एक शानदार स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। फोन 12GB तक की LPDDR5 रैम और 512GB तक की स्टोरेज है। वीवो फोन में 7620mAh की बड़ी बैटरी जो 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानFri, 9 May 2025 01:31 PM
share Share
Follow Us on
144Hz AMOLED डिस्प्ले, 7620mAh बैटरी, 12GB रैम के साथ लॉन्च हुआ Vivo का नया मिड-बजट फोन

Vivo ने अपनी Y300 सीरीज में नया स्मार्टफोन Vivo Y300 GT लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज में Y300, Y300+, Y300i, Y300t और Y300 Pro+ जैसे मॉडल्स को शामिल हैं। Vivo के इस मिड बजट फोन में को खास बनाते हैं इसकी 144Hz AMOLED डिस्प्ले, MediaTek Dimensity 8400 प्रोसेसर और 7620mAh की बड़ी बैटरी जो 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। आइए आपको बताते हैं Vivo Y300 GT की कीमत और फीचर्स के बारे में सभी डिटेल्स:

Vivo Y300 GT की कीमत

Vivo Y300 GT को Desert Gold और Black Crystal कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। फोन को अलग-अलग वैरिएंट में पेश किया गया है:

- 8GB+256GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 1899 Yuan (लगभग 22,565 रुपये)

- 12GB+256GB की कीमत 2099 Yuan (लगभग 24,940 रुपये)

- 12GB+512GB – 2399 Yuan (लगभग 28,510 रुपये)

ये भी पढ़ें:सरकार की चेतावनी: पाकिस्तान से जुड़ी सोशल मीडिया पोस्ट से रहें सतर्क, साइबर खतरा

Vivo Y300 GT के स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स

Vivo Y300 GT में 6.78 इंच की 1.5K रेजोल्यूशन वाली फ्लैट AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट, HDR10+, और 5500 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करती है।

फोन में फ्रंट पर 16MP का सेल्फी कैमरा है, जबकि रियर में 50MP Sony LYT-600 OIS सेंसर और 2MP का डेप्थ सेंसर दिया गया है। यह फोन Android 15 पर आधारित Origin OS 5 पर चलता है।

Vivo Y300 GT में हैं खास फीचर्स

फोन में MediaTek Dimensity 8400 चिपसेट। इसे 12GB तक की LPDDR5 रैम और 512GB तक की UFS 3.1 स्टोरेज है। Vivo Y300 GT में 7620mAh की थर्ड जनरेशन सिलिकॉन कार्बन-सिलिकॉन बैटरी दी गई है, जो 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

फोन में स्टेरियो स्पीकर्स, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, इन्फ्रारेड सेंसर, फुल-फीचर NFC, डस्ट और स्प्लैश रेजिस्टेंस के लिए IP65 रेटिंग, मिलिट्री-ग्रेड ड्यूरेबिलिटी मिलती है।

ये भी पढ़ें:भारत-पाक तनाव गहराया! अपनी सुरक्षा के लिए इन 5 सेफ्टी Apps को अभी करें डाउनलोड

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।