अब Job ढूंढना हुआ और भी आसान, LinkedIn लाया नया AI टूल, जानें कैसे करेगा आपकी मदद? Now Job search get easy LinkedIn launched AI tool that will let you find your ideal job, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Now Job search get easy LinkedIn launched AI tool that will let you find your ideal job

अब Job ढूंढना हुआ और भी आसान, LinkedIn लाया नया AI टूल, जानें कैसे करेगा आपकी मदद?

LinkedIn का नया Generative AI टूल अब यूजर्स को आसान भाषा में अपनी पसंद की नौकरी ढूंढने में मदद करेगा। जानिए यह AI फीचर कैसे काम करता है और जॉब सर्च को कितना आसान बना रहा है।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानFri, 9 May 2025 09:44 AM
share Share
Follow Us on
अब Job ढूंढना हुआ और भी आसान, LinkedIn लाया नया AI टूल, जानें कैसे करेगा आपकी मदद?

LinkedIn ने जॉब सर्च को पहले से ज्यादा स्मार्ट और आसान बनाने के लिए एक नया Generative AI टूल लॉन्च किया है। इस टूल की मदद से अब यूजर्स अपनी मनचाही नौकरी को आसान भाषा में describe करके ढूंढ सकते हैं, जैसे कोई यूजर कहे कि मुझे फैशन इंडस्ट्री में एंट्री-लेवल ब्रांड मैनेजर की नौकरी ढूंढनी है तो उसे इसी आधार पर जॉब दिखेंगी।

अभी तक LinkedIn पर नौकरी ढूंढने के लिए यूजर्स को फिल्टर (जैसे कि लोकेशन, इंडस्ट्री और रोल) का इस्तेमाल करना होता था। लेकिन नई AI सुविधा के साथ, यूजर्स अब अपने इंटरेस्ट, स्किल्स और करियर गोल्स के आधार पर जॉब सर्च कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:भारत-पाक तनाव गहराया! अपनी सुरक्षा के लिए इन 5 सेफ्टी Apps को अभी करें डाउनलोड

LinkedIn की करियर एक्सपर्ट ज़ारा ईस्टन ने कहा है कि AI हमारे काम करने के तरीके को बदल रहा है, और LinkedIn पर जॉब सर्च का ये नया तरीका लोगों को अगली नौकरी सर्च करने में पूरी तरह से नया अनुभव देगा।

कैसे काम करता है LinkedIn का नया AI जॉब सर्च फीचर?

यूजर को बस सर्च बॉक्स में लिखना होगा कि वे किस तरह की नौकरी चाहते हैं। उदाहरण के लिए: "वीडियो गेम इंडस्ट्री में बिज़नेस डिवेलपमेंट की नौकरी" इसके बाद AI उस क्वेरी को समझेगा और यूजर को उनके अनुसार बेस्ट जॉब लिस्टिंग्स दिखाएगा। यह फीचर अभी अंग्रेजी भाषा में Premium यूजर्स के लिए उपलब्ध है।

AI से लैस अन्य फीचर्स

LinkedIn सिर्फ जॉब सर्च को ही नहीं, बल्कि पूरे हायरिंग प्रोसेस को स्मार्ट बना रहा है। नए अपडेट में शामिल हैं:

जॉब मैच इंडिकेटर: यूजर को दिखाएगा कि वे किसी नौकरी के लिए कितने योग्य हैं।

पर्सनलाइज्ड सजेशन: जिससे यूजर अपने स्किल्स या प्रोफाइल को बेहतर बनाकर एप्लिकेशन में स्टैंडआउट कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:तगड़ा ऑफर: पूरे ₹14000 सस्ता मिल रहा Samsung का 50MP OIS कैमरा, Best Selling फोन

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।