Skills Training for Employment Discussion at Chotanagpur College कॉलेज विद्यार्थियों के बीच परिचर्चा का आयोजन , Ramgarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsSkills Training for Employment Discussion at Chotanagpur College

कॉलेज विद्यार्थियों के बीच परिचर्चा का आयोजन 

छोटानागपुर कॉलेज रामानगर रामगढ में दीनदयाल उपाध्याय कौशल केन्द्र और जींस फाउंडेशन द्वारा विद्यार्थियों के लिए एक परिचर्चा आयोजित की गई। प्राचार्य डॉ अवधेश मिश्रा ने कार्यक्रम में भाग लिया। सहायक...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Fri, 9 May 2025 08:01 PM
share Share
Follow Us on
कॉलेज विद्यार्थियों के बीच परिचर्चा का आयोजन 

कुजू, निज प्रतिनिधि। छोटानागपुर कॉलेज रामानगर रामगढ के सभागार में दीनदयाल उपाध्याय कौशल केन्द्र जींस फाउंडेशन गोला पॉलटेक्निक ने विद्यार्थियों के बीच परिचर्चा का आयोजन किया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अथिति प्राचार्य डॉ अवधेश मिश्रा उपस्थित हुए। इस दौरान केंद्र के सहायक प्रबन्धक पंकज कुमार चौधरी, कुंवरजी, आकाश सिंह और अभिषेक तिवारी ने विद्यार्थियों को बताया कि यहां रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण की समुचित व्यवस्था है। यहां से प्रशिक्षण प्राप्त करने पर नौकरी के अवसर प्राप्त होंगे। साथ ही अपनी प्रतिभा के बल पर आगे बढ़ा जा सकता है। मौके पर डॉ राजेश कुमार दीवान, डॉ स्वाति पांडेय, प्रो खिरोधर साहू, प्रो चंचला तिवारी, प्रो गीता सिंह, प्रो ममता दूबे, प्रो सुधीर वर्मा, प्रो जागेश्वर महतो, विवेकानंद पांडेय, राजकिशोर ओझा, विनय पांडेय, कन्हैया झा, लखन प्रसाद समेत छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।