Minor Molestation Case Against Coaching Operator in Selakui कोचिंग संचालक के खिलाफ पोक्सो एक्ट में मुकदमा, Vikasnagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsVikasnagar NewsMinor Molestation Case Against Coaching Operator in Selakui

कोचिंग संचालक के खिलाफ पोक्सो एक्ट में मुकदमा

सेलाकुई संवाददाता। सेलाकुई थाना क्षेत्र में नाबालिग के साथ बेड टेच का मामला सामने आया है। आरोपी कोचिंग संचालक के खिलाफ दिल्ली में हुए मुकदमे के बाद जी

Newswrap हिन्दुस्तान, विकासनगरFri, 9 May 2025 08:09 PM
share Share
Follow Us on
कोचिंग संचालक के खिलाफ पोक्सो एक्ट में मुकदमा

सेलाकुई थाना क्षेत्र में नाबालिग के साथ बेड टेच का मामला सामने आया है। आरोपी कोचिंग संचालक के खिलाफ दिल्ली में हुए मुकदमे के बाद जीरो एफआरआई पर सेलाकुई ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस के मुताबिक दिल्ली सेलाकुई निवासी एक व्यक्ति ने दिल्ली के क्राइम ब्रांच में एक शिकायत दर्ज कराई थी। बताया कि सत्यवीर मलिक पुत्र बलजीत मलिक निवासी सीतापुरी पार्ट सागरपुर सासरी मोड पूर्व में सेलाकुई में कोचिंग का कार्य करता था। अब दिल्ली में ही रह रहा है। सेलाकुई में कोचिंग के दौरान वह एक नाबालिग को गलत तरीके से छूता था।

घटनास्थल सेलाकुई थाना क्षेत्र होने के कारण क्राइम ब्रांच ने जीरो एफआईआर पर मुकदमा थाना सेलाकुई ट्रांसफर कर दिया है। एसआई जितेंद्र कुमार ने बताया कि जीरो एफआईआर पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।