सीएचसी-पीएचसी समेत जिला अस्पताल अलर्ट मोड पर
Orai News - उरई। भारत-पाक सीमा पर बढ़ रहे तनाव के मद्देनजर जनपद की सभी सीएचसी, पीएचसी सीएचसी-पीएचसी समेत जिला अस्पताल अलर्ट मोड पर

उरई। भारत-पाक सीमा पर बढ़ रहे तनाव के मद्देनजर जनपद की सभी सीएचसी, पीएचसी समेत जिला अस्पताल को अलर्ट मोड पर रखा गया है। दैवीय आपदा वार्ड समेत जिला अस्पताल के सभी वार्ड में बेड ऑक्सीजन की सुविधाओं के साथ दुरुस्त किए गए हैं। जबकि दवाओं का बफर स्टॉक डबल करने के साथ डॉक्टर और कर्मचारियों को बहुत आवश्यकता होने पर ही छुट्टी दी जाएगी। भारत-पाकिस्तान में युद्ध जैसे हालातो को देखते हुए जिला प्रशासन के निर्देश पर स्वास्थ्य महकमे को भी अस्पतालों में सभी इंतजाम दुरुस्त रखने के दिशा निर्देश जारी किए गए हैं।जिला अस्पताल में आपातकालीन स्थिति के लिए दैवीय आपदा और डेंगू वार्ड मरीजों के लिए तैयार किए गए हैं।
कर्मचारियों को हर समय ड्यूटी पर उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा दवा का स्टॉक डबल कर दिया गया है। जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर समेत सभी वार्ड में तैयारी दुरुस्त करने के साथ सभी अलर्ट मोड पर हैं। अस्पताल में 113 बेड पहले से उपलब्ध हैं और इमरजेंसी की स्थिति में आवश्यकता के अनुसार बेड बढ़ाए जाएंगे। अस्पताल में मरीजों के लिए जो दवा आती थीं उसके स्टॉक को दोगुना कर दिया गया है। मरीजों के लिए 113 बेड उपलब्ध हैं और आवश्यकता पड़ने पर 50 बेड तैयार कराए जाएंगे। ऑक्सीजन की अस्पताल में मरीजों के लिए पर्याप्त व्यवस्था है। प्लांट से मरीजों के बेड तक ऑक्सीजन की सप्लाई दी गई है। ऑक्सीजन के साथ जिला अस्पताल में आपातकालीन मरीजों के लिए बेड तैयार किए गए हैं - डॉ. आनंद उपाध्याय, सीएमएस, जिला अस्पताल, उरई ---- सभी सीएचसी, पीएचसी समेत जिला अस्पताल को अलर्ट पर रखा गया है। कर्मचारी और डॉक्टर को छुट्टी नहीं मिलेगी। सभी अस्पतालों में चोट और आपदा वाली सभी दवाएं पर्याप्त मात्रा में भेजी गई हैं। सभी कर्मचारियों को मुख्यालय पर ही रहने के निर्देश दिए गए हैं। आवश्यकता पर ड्यूटी के अतिरिक्त पैरामेडिकल कर्मचारियों को उपलब्ध रहने के लिए आदेश जारी किया है। -डॉ. एनडी शर्मा, सीएमओ जालौन
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।