amid india pakistan conflict up policemen s leave cancelled called back भारत-पाकिस्तान संघर्ष के बीच यूपी में पुलिसवालों की छुट्टियां रद्द, वापस बुलाए गए, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP Newsamid india pakistan conflict up policemen s leave cancelled called back

भारत-पाकिस्तान संघर्ष के बीच यूपी में पुलिसवालों की छुट्टियां रद्द, वापस बुलाए गए

भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनाव और संघर्ष के बीच लखनऊ कमिश्नरेट में पुलिसवालों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। अब विषम परिस्थितियों में ही उन्हें अवकाश दिया जाएगा। शुक्रवार को संयुक्त पुलिस आयुक्त मुख्यालय एवं अपराध अमित वर्मा ने यह आदेश जारी किया।

Ajay Singh वरिष्ठ संवाददाता, लखनऊSat, 10 May 2025 07:08 AM
share Share
Follow Us on
भारत-पाकिस्तान संघर्ष के बीच यूपी में पुलिसवालों की छुट्टियां रद्द, वापस बुलाए गए

भारत-पाक संघर्ष के अलर्ट के चलते लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट के सभी पुलिस कर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। पुलिस कर्मियों को अब विषम परिस्थितियों में ही अवकाश दिया जाएगा। शुक्रवार को संयुक्त पुलिस आयुक्त मुख्यालय एवं अपराध अमित वर्मा ने यह आदेश जारी किया। जो पुलिसकर्मी पहले से छुट्टी पर हैं उन्हें वापस बुला लिया गया है। उनका अवकाश रद्द कर दिया गया है।

जारी किए गए पत्र की प्रतिलिपि उन्होंने संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था बबलू कुमार के अलावा सभी पुलिस उपायुक्त, अपर पुलिस उपायुक्त, एसीपी और इंस्पेक्टर को भेजी है। इसके अलावा मुख्य अग्निशमन अधिकारी, आरआई प्रथम, द्वितीय रिजर्व पुलिस लाइन को भी भेजी गई है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें:नेपाल सीमा से सटे जिलों में बड़ी कार्रवाई, बंद कराए गए 150 से अधिक अवैध मदरसे

पहले से अवकाश पर गए पुलिसकर्मियों को बुलाया

वहीं पहले से अवकाश पर गए पुलिस कर्मियों को भी बुलाने के आदेश दिए गए हैं। उनके भी अवकाश रद्द किए गए हैं। थाने, पुलिस लाइन तथा कमिश्नरेट के अन्य पुलिस दफ्तरों में अधिकारी अवकाश पर गए पुलिस कर्मियों को वापस लौटने के लिए सूचना दे रहे हैं। यह आदेश पुलिस के व्हाट्सऐप ग्रुप पर भी पोस्ट किया गया है, जिससे अवकाश पर गए पुलिस कर्मियों को जानकारी हो सके।

विषम परिस्थिति में ही मिलेगा अवकाश

छुट्टी से वापस बुलाए जाने के साथ ही कहा गया है कि अब सिर्फ विषम परिस्थितियों में ही अवकाश स्वीकृत किए जाएंगे।

ये भी पढ़ें:ऑपरेशन सिंदूर के बाद नेपाल सीमा पर अलर्ट, पाकिस्तान की कॉल पर निगरानी

यूपी में सतर्कता बढ़ी

भारत-पाकिस्तान सीमा पर तनाव के बीच उत्तर प्रदेश में संवेदनशील स्थानों पर सतर्कता बढ़ा दी गई है। सभी जिलों को इस बारे में अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है। खुफिया एजेन्सियां भी सक्रिय और सतर्क हैं। भारत-नेपाल सीमा पर सतर्कता पहले से अधिक कर दी गई है। यहां यूपी पुलिस के साथ एसएसबी भी अलर्ट मोड में है। इसी क्रम में अब पुलिसकर्मियों की छुट्टियों को रद्द करने के साथ उन्हें वापस बुलाने का निर्देश दिया गया है।