major action in up districts bordering nepal more than 150 illegal madrasas were closed many were razed demolished नेपाल सीमा से सटे यूपी के जिलों में बड़ी कार्रवाई, बंद कराए गए 150 से अधिक अवैध मदरसे; कई जमींदोज, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP Newsmajor action in up districts bordering nepal more than 150 illegal madrasas were closed many were razed demolished

नेपाल सीमा से सटे यूपी के जिलों में बड़ी कार्रवाई, बंद कराए गए 150 से अधिक अवैध मदरसे; कई जमींदोज

महाराजगंज जिले में 28 अवैध मदरसों पर कार्रवाई की गई। यहां सार्वजनिक भूमि पर बने एक ईदगाह को भी चिह्नित किया गया है। प्रशासन की सख्ती को देखते हुए फरेंदा तहसील में धार्मिक स्थल के पास हुए अतिक्रमण को सहमति के आधार पर वहां के लोगों ने ही हटा लिया।

Ajay Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 10 May 2025 05:37 AM
share Share
Follow Us on
नेपाल सीमा से सटे यूपी के जिलों में बड़ी कार्रवाई, बंद कराए गए 150 से अधिक अवैध मदरसे; कई जमींदोज

Action Against Illegal Madarsa Near Indo-Nepal Border: भारत-नेपाल से सटे जिलों में 150 से अधिक अवैध मदरसों के खिलाफ कार्रवाई की गई। इनमें कई मदरसे अवैध मिले जिन्हें ढहा दिया गया जबकि कई मदरसों से अतिक्रमण हटाया गया। इसके अलावा पीलीभीत, श्रावस्ती, बलरामपुर, बहराइच, सिद्धार्थनगर और महाराजगंज में 205 अतिक्रमण हटवाये गए। श्रावस्ती में सबसे ज्यादा कार्रवाई की गई है।

श्रावस्ती में शुक्रवार तक 102 अवैध मदरसे चिह्नित किये जा चुके हैं। इनमें से 102 को सील कर दिया गया था। कई धार्मिक स्थलों को नोटिस दिया गया है। इसी तरह सार्वजनिक भूमि पर बनी पांच मजारों में चार पर कार्रवाई की गई। महाराजगंज जिले में 28 अवैध मदरसों पर कार्रवाई की गई। यहां सार्वजनिक भूमि पर बने एक ईदगाह को भी चिह्नित किया गया है। यहां पर पुलिस-प्रशासन की सख्ती को देखते हुए फरेंदा तहसील में धार्मिक स्थल के पास हुए अतिक्रमण को सहमति के आधार पर वहां के लोगों ने ही हटा लिया।

ये भी पढ़ें:ऑपरेशन सिंदूर के बाद नेपाल सीमा पर अलर्ट, पाकिस्तान की कॉल पर निगरानी

बहराइच में शुक्रवार तक 24 अतिक्रमण हटवाये गए। इनमें सार्वजनिक भूमि पर मौजूद 13 अवैध मदरसों में से 13 मदरसों को नोटिस दिया गया। इनमें पांच मदरसों को सील कर दिया गया जबकि आठ मदरसों को वहां से हटा दिया गया। पीलीभीत में शुक्रवार को एक ही अतिक्रमण मिला जिसके जिम्मेदार को प्रशासन ने नोटिस दे दी है।

ये भी पढ़ें:यूपी में इस काम के लिए जमीन पर 25 से 80% छूट, बिजली-स्टांप पर भी मिलेगी सब्सिडी

बलरामपुर जिले में 22 मदरसों को सील किया गया। जबकि पांच मदरसों को ढहा दिया गया। सिद्धार्थनगर में नेपाल सीमा से 10 किमी. तक सीमा में सार्वजनिक भूमि पर अब तक 22 अतिक्रमण हटाए जा चुके हैं। इनमें चार धार्मिक स्थल व 18 मदरसे शामिल हैं। पांच मदरसों को सील भी कर दिया गया।