ब्लड बैंकों में खून की नहीं रहेगी कमी, ब्लड डोनेट के लिए रक्तदाता तैयार
Basti News - बस्ती। आपातकाल स्थिति में यदि खून की जरूरत पड़ी तो जिले के सरकारी और

बस्ती। आपातकाल स्थिति में यदि खून की जरूरत पड़ी तो जिले के सरकारी और गैर सरकारी ब्लड बैंकों में रक्तदाता तैयार रहेंगे। फिलहाल बैंकों में खून की कमी नहीं है। यहां पॉजिटिव और निगेटिव ब्लड उपलब्ध है। वहीं रक्तदाता भी उत्साह के साथ रक्तदान को हामी भर रहे हैं। जिला अस्पताल में 75 यूनिट ब्लड उपलब्ध है, जिसमें निगेटिव ग्रुप में ‘ओ निगेटिव एक और 74 यूनिट पॉजिटिव है। ओपेक चिकित्सालय कैली में 150 यूनिट ब्लड उपलब्ध है। जिसमें पांच ब्लड ओ और बी निगेटिव है। सेवा ब्लड बैंक में 289 यूनिट खून उपलब्ध है। यहां ए निगेटिव तीन, बी निगेटिव चार और ओ निगेटिव दो यूनिट खून है।
शेष ब्लड पॉजिटिव ग्रुप का है। इसके अलावा बस्ती चैरिटेबल में 77 यूनिट ब्लड है। ओ निगेटिव दो और बी निगेटिव तीन है। ट्रामा सेंटर में 74 यूनिट और लाइफलाइन में भी 70 से अधिक यूनिट ब्लड उपलब्ध है। निगेटिव ब्लड ग्रुप भी है। संचालकों ने कहा कि रक्तदाताओं को नियमित प्रेरित करके उनसे ब्लड डोनेट के लिए कहा जाता है। आपाताकाल के लिए सभी बैंक तैयार हैं। सीएमओ डॉ. राजीव निगम ने कहा कि रक्तदान की कोई कमी नहीं है। सभी बैंकों में उपलब्ध है, रक्तदाताओं को भी प्रेरित किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।