शादी-विवाह छोड़ ड्यूटी पर लौटे देश के सपूत
Gangapar News - उरुवा, हिन्दुस्तान संवाद। पहलगाम में हुए आतंकी हमले में निर्दोष नागरिकों की मौत के बाद

पहलगाम में हुए आतंकी हमले में निर्दोष नागरिकों की मौत के बाद भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत करारा जवाब दिया है। इस जवाबी कार्रवाई के बाद पाकिस्तान द्वारा लगातार सीमा पर बमबारी की जा रही है, जिसका भारतीय सेना द्वारा मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है। इस हालात के मद्देनजर सेना ने सभी छुट्टी पर गए जवानों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं, जिससे शादी-ब्याह जैसे पारिवारिक आयोजनों में शामिल होने घर आए जवानों को भी ड्यूटी पर लौटना पड़ा है। उरुवा विकास खंड के बीएसएफ जवान अपने छोटे भाई के विवाह समारोह में शामिल होने घर आए थे।
विवाह की तारीख 17 मई तय थी, लेकिन हेडक्वॉर्टर से शुक्रवार को ड्यूटी पर तत्काल लौटने का संदेश मिलते ही उन्हें वापस रवाना होना पड़ा। इसी गांव के आर्मी जवान भी परिवार के विवाह समारोह में शरीक होने घर आए थे, लेकिन आदेश मिलते ही उन्हें भी ड्यूटी पर लौटना पड़ा। इसी तरह एक अन्य गांव के आर्मी जवान और उनके भतीजे एयरफोर्स के जवान भी विवाह कार्यक्रम में हिस्सा लेने घर आए थे, लेकिन जैसे ही छुट्टियां रद्द होने की सूचना मिली, दोनों तत्काल अपनी-अपनी ड्यूटी पर लौट गए। इन घटनाओं से परिजन स्तब्ध और भावुक हैं, लेकिन देशभक्ति के जज़्बे से भरपूर इन जवानों के इस समर्पण को सलाम करते परिवारों का कहना है कि भले ही शादी-ब्याह अधूरे रह गए, लेकिन देश की सेवा सर्वोपरि है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।