सोराडीह से गायब हुआ युवक, चिंता में परिवार
सोराडीह से गायब हुआ युवक, चिंता में परिवार सोराडीह से गायब हुआ युवक, चिंता में परिवार सोराडीह से गायब हुआ युवक, चिंता में परिवार
Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफSat, 10 May 2025 06:50 PM

सोराडीह से गायब हुआ युवक, चिंता में परिवार हरनौत। तेलमर थाना क्षेत्र के सोराडीह गांव से वेणु यादव का 23 वर्षीय पुत्र भोनू कुमार गायब हो गया है। मां रेखा देवी ने बताया कि गुरुवार की सुबह वह किसी को बिना बताये कहीं चला गया। परिजन आशंकित हैं। थानाध्यक्ष शत्रुघ्न शाह ने बताया कि युवक की तलाश की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।