32 केन्द्रों पर आज होगी कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा
मुजफ्फरपुर में कर्मचारी चयन आयोग द्वारा कार्यालय परिचारी पद की नियुक्ति के लिए रविवार को प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन होगा। परीक्षा 12 से 2 बजे तक चलेगी और इसमें 19,600 परीक्षार्थी भाग...

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। कर्मचारी चयन आयोग की ओर से रविवार को जिले के 32 परीक्षा केंद्रों पर कार्यालय परिचारी पद पर नियुक्ति के लिए प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा होगी। परीक्षा 12 से 2 बजे तक चलेगी। इसमें 19,600 परीक्षार्थी शामिल होंगे। स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त परीक्षा के संचालन के लिए अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा परीक्षा केन्द्रों पर निषेधाज्ञा जारी की गई है। परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में 11 बजे तक प्रवेश कर जाना होगा। परीक्षार्थियों को मोबाइल लेकर जाने की अनुमति नहीं होगी। कोई भी व्यक्ति परीक्षा केंद्र के आसपास माइक्रोफोन, ध्वनि विस्तारक यंत्र या ध्वनि परिवर्धित करने वाले यंत्र का प्रयोग नहीं कर सकेंगे।
परीक्षा केंद्र के आसपास स्थित सभी साइबर कैफे, कोचिंग सेंटर, फोटो कॉपी की दुकानें तथा ठेला आदि पर खाद्य सामग्री, चाय, कॉफी, पानी इत्यादि की बिक्री को परीक्षा अवधि के दौरान पूर्णत: बंद रखने का निर्देश दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।