Farewell Ceremony for Retiring Professors at Veer Bahadur Singh Purvanchal University प्रोफेसर और पुस्तकालय प्रभारी को दी गई विदाई , Jaunpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsFarewell Ceremony for Retiring Professors at Veer Bahadur Singh Purvanchal University

प्रोफेसर और पुस्तकालय प्रभारी को दी गई विदाई

Jaunpur News - जौनपुर में वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के फार्मेसी संस्थान में एक विदाई समारोह आयोजित किया गया। इसमें प्रोफेसर वंदना राय और डॉ. विद्युत कुमार मल्ल को उनके 25 वर्षों की सेवा के लिए सम्मानित...

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरSun, 11 May 2025 02:51 AM
share Share
Follow Us on
प्रोफेसर और पुस्तकालय प्रभारी को दी गई विदाई

जौनपुर, संवाददाता। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के फार्मेसी संस्थान में शनिवार को समारोह का आयोजन किया गया। इसमें विश्वविद्यालय से सेवानिवृत्त होने पर बायोटेक विभाग की प्रोफेसर वंदना राय एवं विवेकानंद केंद्रीय पुस्तकालय के प्रभारी रहे डॉ.विद्युत कुमार मल्ल को विदाई दी गई। शिक्षकों और कर्मचारियों ने उनके 25 वर्षों की सेवा को याद किया। उन्हें अंगवस्त्रम, स्मृति चिन्ह देकर उन्हें सम्मानित किया गया। विदाई समारोह में प्रो. मानस पाण्डेय ने कहा कि प्रोफेसर वंदना राय ने अपने शिक्षण एवं शोध कार्य से दुनिया के दो प्रतिशत साइंटिस्ट सूची में शामिल होकर विश्वविद्यालय का मान बढ़ाया है। साथ ही साथ डॉ. विद्युत कुमार मल्ल ने पुस्तकालय के विकास में अपना अमूल्य योगदान दिया है।

कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर अविनाश पाथर्डीकर ने किया। इस मौके पर प्रो. देवराज, प्रो. अजय प्रताप सिंह, प्रो. प्रमोद यादव, प्रो. प्रदीप कुमार, प्रो. रजनीश भास्कर, प्रो. मुराद अली, प्रो. रवि प्रकाश, प्रो. संतोष कुमार, डॉ. श्याम कन्हैया सिंह, डॉ. जान्हवी श्रीवास्तव, डॉ. वनिता सिंह, कर्मचारी संघ ने महामंत्री रमेश यादव समेत विश्वविद्यालय के शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।