आग से एक परिवार के तीन घर जले, हुए बेघर
मीरगंज के रंगपुरा दक्षिण पंचायत में आग लगने से एक परिवार के तीन घर जलकर राख हो गए। पीड़ित परिवार शुक्रवार रात सो रहा था, तभी अचानक आग लग गई। ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया, लेकिन लाखों की...

मीरगंज, एक संवाददाता। धमदाहा प्रखंड अंतर्गत मीरगंज तक क्षेत्र के रंगपुरा दक्षिण पंचायत अंतर्गत ईदगाह टोला वार्ड नंबर 4 निवासी मो. पुकेद के घरों में शुक्रवार की देर रात आग लगने से एक परिवार के तीन घर जलकर राख हो गए। पीड़ित गृहस्वामी ने बताया कि शुक्रवार की देर रात परिवार के लोग घर में सो रहे थे तभी अचानक आग लग गई। घर के लोग किसी प्रकार जान बचाकर बाहर निकले। आग लगते ही इतना विकराल रूप धारण कर लिया कि देखते ही देखते घर के अंदर रखा कपड़ा, बर्तन, अनाज सहित नकद रुपए राख हो गए। आग की लपटे देख बड़ी संख्या में गांव के लोग जमा हो गए और ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया।
पीड़ित ने बताया कि आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। लाखों की संपत्ति का नुकसान हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।