JD U Conducts Virtual Meeting on National Security and 2025 Elections in Katihar जदयू की बैठक में देश की सेना व सुरक्षा पर चर्चा, Katihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKatihar NewsJD U Conducts Virtual Meeting on National Security and 2025 Elections in Katihar

जदयू की बैठक में देश की सेना व सुरक्षा पर चर्चा

जदयू की बैठक में देश की सेना व सुरक्षा पर चर्चा जदयू की बैठक में देश की सेना व सुरक्षा पर चर्चाजदयू की बैठक में देश की सेना व सुरक्षा पर चर्चाजदयू की

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारSun, 11 May 2025 02:52 AM
share Share
Follow Us on
जदयू की बैठक में देश की सेना व सुरक्षा पर चर्चा

कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि जनता दल (यूनाइटेड) जिला अध्यक्ष सूरज प्रकाश राय की अध्यक्षता में विनोदपुर में शनिवार को वर्चुअल बैठक आयोजित की गई। बैठक में भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच सैनिकों और देश की सुरक्षा पर चर्चा हुई। बैठक में राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष, प्रदेश अध्यक्ष और विभिन्न जिला पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। बैठक में पार्टी नेतृत्व ने आगामी 2025 विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर जोर देते हुए कार्यकर्ताओं से बूथ स्तर पर मजबूत जनसंपर्क अभियान चलाने का आह्वान किया। पार्टी का लक्ष्य नीतीश कुमार के नेतृत्व में 205 सीटें जीतना है। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 20 वर्षों के विकास कार्यों को जनता तक पहुंचाने का समय आ गया है।

उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे अपने परिवार, रिश्तेदारों और आसपास के लोगों को पार्टी के कार्यों से जागरूक करें। बैठक में ललन पासवान, नंद किशोर यादव, कुंदन महतो, विजय सिंह, आशा देवी, सरिता यादव, तनवीर आलम, अमित साह, मनीष कुमार सहित अन्य प्रमुख कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर पार्टी की मजबूती के लिए सामूहिक संकल्प लिया। फोटो कैप्शन। कटिहार- 20 कार्यक्रम में मौजूद जदयू के नेता

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।