Tragic Road Accident Claims Life of 20-Year-Old in Rajpura दावत से लौटते समय पेड़ से टकराई बाइक, युवक की मौत, Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsTragic Road Accident Claims Life of 20-Year-Old in Rajpura

दावत से लौटते समय पेड़ से टकराई बाइक, युवक की मौत

Sambhal News - रजपुरा थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसे में 20 वर्षीय दुर्गेश की मौत हो गई। वह रिश्तेदारी से लौट रहा था जब उसकी बाइक मोड़ पर पेड़ से टकरा गई। गंभीर रूप से घायल होने पर उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलSun, 11 May 2025 02:51 AM
share Share
Follow Us on
दावत से लौटते समय पेड़ से टकराई बाइक, युवक की मौत

रजपुरा थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में 20 वर्षीय युवक की मौत हो गई। घटना उस समय हुई जब युवक रिश्तेदारी में दावत खाकर अपने घर लौट रहा था। तेज रफ्तार में मोड़ पर अनियंत्रित होकर बाइक पेड़ से जा टकराई। मृतक की पहचान गांव बरोरा निवासी दुर्गेश पुत्र नत्थू के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, दुर्गेश गांव ईसापुर से दावत खाकर बाइक से लौट रहे थे। जैसे ही वह बहट करन कैला देवी मार्ग पर कन्हुआ गांव के पास पहुंचे, उनकी बाइक मोड़ पर नियंत्रण खो बैठी और पेड़ से टकरा गई। हादसे में दुर्गेश गंभीर रूप से घायल हो गया।

राहगीरों ने तत्काल 108 एंबुलेंस को सूचना दी। एंबुलेंस द्वारा घायल को रजपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस हृदयविदारक हादसे की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। ग्रामीणों और परिजनों का कहना है कि दुर्गेश मिलनसार और मेहनती युवक था। उसकी असमय मृत्यु से पूरे गांव में शोक की लहर है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।