जम्मू से जैसलमेर तक सीजफायर का उल्लंघन; तीन राज्यों में ब्लैकआउट; एयर डिफेंस सिस्टम ऐक्टिव
भारत-पाकिस्तान के बीच हुए ताजा सीजफायर समझौते के कुछ ही घंटों बाद कश्मीर और राजस्थान में माहौल फिर से तनावपूर्ण हो गया है। धमाके के बाद श्रीनगर में सायरनों से गूंज सुनाई दी है

भारत और पाकिस्तान के बीच हुए सीजफायर समझौते के चंद घंटों बाद ही जम्मू-कश्मीर और राजस्थान से चौंकाने वाली खबरें सामने आईं। जम्मू से लेकर जैसलमेर तक सीमावर्ती इलाकों में शनिवार को पाकिस्तान की तरफ से घुसपैठ की गई। उधमपुर में ड्रोन हमला, श्रीनगर में धमाके और राजस्थान के बाड़मेर में एयर रेड अलर्ट के साथ पंजाब के कई जिलों में इमरजेंसी ब्लैकआउट लागू कर दिया गया। हालात को देखते हुए सेना और वायुसेना ने एयर डिफेंस सिस्टम को एक्टिव मोड में डाल दिया है।
जम्मू के उधमपुर जिले में एक बार फिर ड्रोन हमला किया गया, वहीं श्रीनगर में कई जोरदार धमाकों की आवाजें सुनाई दीं। इसके बाद पूरे शहर में ब्लैकआउट कर दिया गया और सायरन बजाए गए। सिर्फ श्रीनगर ही नहीं, बारामूला और बडगाम में भी गोलीबारी की आवाजें सुनाई दीं। हालात इतने गंभीर हो गए कि राजस्थान के बाड़मेर जिले में भी इनकमिंग एयर रेड अलर्ट जारी कर दिया गया और जिले भर में इमरजेंसी ब्लैकआउट लागू कर दिया गया।
इस हमले को लेकर जम्मू और कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी नाराजगी जताई। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "सीजफायर का क्या हुआ? श्रीनगर भर में धमाके सुने गए।" सबसे हैरान करने वाली बात ये रही कि जिस दिन पाकिस्तान-भारत के बीच सीजफायर की बात हुई उसी दिन पाकिस्तान की ओर से समझौते का उल्लंघन कर दिया गया।
पंजाब के कई जिलों में ब्लैकआउट
भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर के उल्लंघन के बीच पंजाब के बरनाला और संगरूर जिलों में शनिवार रात 9 बजे से 11 बजे तक फिर से ब्लैकआउट लागू कर दिया गया। होशियारपुर की डिप्टी कमिश्नर आशिका जैन ने जानकारी दी कि यह फैसला वायुसेना के पठानकोट और आदमपुर बेस से मिले इनपुट्स के आधार पर लिया गया है। लोगों से अपील की गई है कि वे रात के दौरान अपने घरों के अंदर रहें और लाइटें बंद रखें।
वहीं बठिंडा जिला प्रशासन ने जनता से शांति बनाए रखने की अपील की है। जिले के आधिकारिक बयान में कहा गया, "सीजफायर उल्लंघन को लेकर मीडिया में आई खबरों पर जनता सवाल कर रही है, लेकिन अभी किसी तरह की घबराहट की जरूरत नहीं है। हम सभी संबंधित एजेंसियों के संपर्क में हैं और अगर कोई बड़ा खतरा हुआ, तो समय रहते सूचना दी जाएगी। कृपया हमारे डीपीआरओ के आधिकारिक पेज पर अपडेट देखते रहें।"
भारत-पाक के बीच संघर्ष विराम
भारत और पाकिस्तान के बीच जारी सैन्य संघर्ष के बीच शनिवार को विदेश मंत्रालय ने घोषणा की कि दोनों पक्षों में आज शाम पांच बजे से जमीन, हवा और समुद्र में सभी तरह की गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति बनी थी।
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने दोनों पक्षों के बीच सहमति की जानकारी एक्स पर एक पोस्ट में दी थी। उन्होंने कहा था, “भारत और पाकिस्तान के बीच आज गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति बन गयी। भारत ने सभी प्रकार के आतंकवाद के विरुद्ध अपना अडिग रुख कायम रखा है और आगे भी ऐसा ही करता रहेगा।”
इससे पहले, विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने यहां प्रेस वार्ता में बताया कि पाकिस्तान के सैन्य अभियान महानिदेशक (डीजीएमओ) ने अपराह्न तीन बजकर 35 मिनट पर भारतीय डीजीएमओ से फोन पर बात की। उन्होंने कहा, “उनके बीच यह सहमति बनी कि दोनों पक्ष शनिवार को शाम पांच बजे से जमीन, हवा और समुद्र में सभी प्रकार की गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई बंद कर देंगे।” उन्होंने कहा, “इस सहमति को लागू करने के लिए दोनों पक्षों को निर्देश दिए गए हैं। डीजीएमओ 12 मई को दोपहर 12 बजे फिर से बातचीत करेंगे।”