Pakistan is a threat to the world nuclear bomb should be snatched away Asaduddin Owaisi lashed out दुनिया के लिए खतरा पाकिस्तान, छीना जाए परमाणु बम; खूब बरसे ओवैसी, India News in Hindi - Hindustan
Hindi NewsIndia NewsPakistan is a threat to the world nuclear bomb should be snatched away Asaduddin Owaisi lashed out

दुनिया के लिए खतरा पाकिस्तान, छीना जाए परमाणु बम; खूब बरसे ओवैसी

असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि अब वक्त आ गया है कि दुनिया मिलकर इस मुल्क से उसका परमाणु हथियार छीन ले।

Himanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तानSat, 10 May 2025 08:32 PM
share Share
Follow Us on
दुनिया के लिए खतरा पाकिस्तान, छीना जाए परमाणु बम; खूब बरसे ओवैसी

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने शनिवार को पाकिस्तान के खिलाफ जबरदस्त बयान देते हुए उसके परमाणु हथियारों के निरस्त्रीकरण की मांग की। उन्होंने पाकिस्तान को पूरी दुनिया की सलामती के लिए बड़ा खतरा बताया और कहा कि अब वैश्विक नेताओं को मिलकर यह फैसला करना होगा कि क्या एक नाकाम और चरमपंथी मुल्क को न्यूक्लियर हथियार रखने की इजाजत मिलनी चाहिए।

ओवैसी ने हालात पर गहरी चिंता जाहिर करते हुए कहा कि श्रीनगर एयरपोर्ट तक ड्रोन पहुंच रहे हैं, अस्पतालों पर हमले हो रहे हैं और हमारे फौजी जान की बाजी लगाकर मुल्क की हिफाजत कर रहे हैं। उन्होंने कहा, "हम जंग नहीं चाहते, लेकिन अगर कोई हमें लड़ाई के लिए मजबूर करेगा, तो फिर हम पीछे नहीं हटेंगे।"

उन्होंने सभी भारतीयों से अपील की कि वे राजनीति से ऊपर उठकर भारतीय सेना के साथ मजबूती से खड़े हों, क्योंकि यह सिर्फ सीमा पर नहीं, बल्कि हर घर और नागरिक की सुरक्षा की लड़ाई है।

आईएमएफ पर भी भड़के ओवैसी

ओवैसी ने अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) द्वारा पाकिस्तान को एक अरब डॉलर का कर्ज़ दिए जाने पर भी सवाल खड़े किए। उन्होंने तल्ख लहजे में कहा, "ये आईएमएफ नहीं, ये इंटरनेशनल टेररिस्ट फंड बन गया है। अमेरिका, जर्मनी, जापान जैसे मुल्क कैसे मान गए जब हमारी जमीन पर हमला हो रहा है?"

उन्होंने पाकिस्तान पर इस्लाम के नाम पर कट्टरता फैलाने और भारत में हिंदू-मुस्लिमों के बीच फूट डालने की साजिशें करने का आरोप भी लगाया। ओवैसी ने कहा कि बहावलपुर और मुरीदके जैसे शहर, जहां से अमेरिका में हुए आतंकी हमलों के सुराग मिलते हैं, उनके पीछे सीधा हाथ पाकिस्तानी फौज का है।