बिना खर्चे के लोक अदालत से मिलता है न्याय
सहरसा में राष्ट्रीय लोक अदालत का उद्घाटन 10.30 बजे हुआ। प्रधान न्यायाधीश और अन्य अधिकारियों ने पक्षकारों को मामलों का निष्पादन करने के लिए प्रेरित किया। लोक अदालत में बिना खर्च के शीघ्र न्याय मिलने की...

सहरसा, विधि संवाददाता। कोर्ट परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का उद्घाटन 10.30 हुआ । दीप प्रज्वलित कर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष विधिक सेवा प्राधिकार गोपाल जी जिला पदाधिकारी सह उपाध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार वैभव चौधरी पुलिस अधीक्षक सह सदस्य जिला विधिक सेवा प्राधिकार हिमांशु कुमार प्रधान न्यायाधीश बलराम दुबे विधिवेत्ता संघ के अध्यक्ष विनोद कुमार झा एवम् सचिव कृष्ण मुरारी प्रसाद ने कार्यक्रम की शुरुआत की । सभी मंचासीन पदाधिकारी ने कोर्ट परिसर में आने वाले पक्षकारों को मामलों का निष्पादन करने के लिए प्रेरित किया । उन्होंने कहा समझौता के आधार पर दोनों पक्ष मिलजुल कर मामले का निष्पादन करेंगे ।
झगड़ा लड़ाई पुश्त दर पुश्त चलता रहता है इससे दोनों पक्ष को परेशानी होती है । लोक अदालत में बिना किसी खर्चे के शीघ्र न्याय मिल जाता है । बैंक लोनियो को समझौता के आधार पर लोन से मुक्ति पाने का सुझाव दिया गया । लोक अदालत में उपस्थित सभी विभागीय पदाधिकारी को जिला जज ने अधिक से अधिक राहत देकर पक्षकारों के मामलों का निष्पादन करने की अपील की । कार्यक्रम का संचालन सब जज सह प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार निशा कुमारी ने करते हुए पक्षकारों को लोक अदालत से लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर ए डीजे प्रेमचंद्र वर्मा स्पेशल जज उत्पाद विशाल विवेक सीजेएम अश्विनी कुमार एसीजेएम कुदूस अंसारी एसडीजेएम सुमन कुमारी जे एम भवानी प्रसाद जे एम अमित कुमार जे एम चंदन ठाकुर जी एम रोहित अमृतांशु जे एम हसन तबरेज के एम निखिल चंद्र एवम् अधिवक्ता गण उपस्थित थे। लोक अदालत में कोर्ट मेनेजर रवि कुमार नाजीर निसार अहमद नायब नाजीर पवन कुमार डीएलएसए सहायक चंदन कुमार राहुल कुमार कीर्ति बाजपेयी शक्ति कुमार आदिल उमर ने सहयोग किया ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।