नाबालिग को ले जाने वालों पर मुकदमा
Badaun News - क्षेत्र के एक गांव में 15 वर्षीय नाबालिग लड़की को बहला कर ले जाने का मामला सामने आया है। लड़की का पिता छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए थाने गया। लड़की की मां का निधन हो चुका है, और उसके...

क्षेत्र के एक गांव की 15 वर्षीय नाबालिग लड़की को बहला ले जाने के मामले में उसके पिता ने छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। घटना बिनावर थाना क्षेत्र के एक गांव की है। पीडित ने बताया कि लगभग दस दिन पहले गांव की एक महिला ने नाबालिग को मोबाइल फोन दिया था। अगले ही दिन लड़की घर से लापता हो गई। लड़की की मां का कुछ समय पहले निधन हो चुका है और उसका पिता मजदूरी करने के लिए बाहर जाता है। 30 अप्रैल को जब पिता काम से लौटकर घर आया तो लड़की घर पर नहीं मिली।
शनिवार को पीड़ित पिता ने थाने में तहरीर दी। मुकदमे में इमराना, अलका, पूनम, पप्पू, इसरार और अतन को नामजद किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।