कटिहार ने अररिया को छह रनों से दी शिकस्त
फोटो है : कटिहार ने अररिया को छह रनों से दी शिकस्त कटिहार के

भागलपुर, कार्यालय संवाददाता सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में आयोजित पुरुष अंडर-16 वन डे ट्रॉफी (2024-25) में शुक्रवार का मुकाबला कटिहार बनाम अररिया खेला गया। इसमें कटिहार ने अररिया को छह रनों के अंतर से हरा दिया। यह जानकारी भागलपुर क्रिकेट एसोसिएशन के सुबीर मुखर्जी उर्फ मामू ने दी। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार कटिहार के आर्यन को दिया गया। रविवार का मैच कटिहार और पूर्णिया के बीच खेला जाएगा। मैच सुबह 7.00 बजे शुरू होगा। अररिया ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करते हुए कटिहार की टीम ने 34.4 ओवर में 10 विकेट खोकर 163 रन ही बना सकी।
बल्लेबाजी में कटिहार की ओर से पीयूष कुमार ने 59, नवीदुल्लाह और सूरज कुमार ने 15-15 रनों का योगदान दिया। गेंदबाजी में अररिया की ओर से यक्षेंद्र ने तीन और अंकित ने 2 विकेट चटकाया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी अररिया की टीम ने 43.3 ओवर में ही ऑलआउट हो गई। अररिया की टीम 157 रन ही बना सकी। अररिया की ओर से बल्लेबाजी में पार्थ ने 45 और अरमान ने 30 रनों का योगदान दिया। कटिहार की ओर से गेंदबाजी में अभिनव ने दो, इरफान ने एक और आदित्य गुप्ता ने दो विकेट लिए। मैच में अंपायरिंग की भूमिका में बीसीए पैनल के मनोहर कुमार (खगड़िया) और अमित रंजन (मधुबनी) थे। स्कोरर की भूमिका में बीसीए पैनल के अंकित अमृत राज और शिवम कुमार थे। यह आयोजन बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में भागलपुर जिला क्रिकेट संघ द्वारा अंगिका जोन अंतर्गत आयोजित किया जा रहा है। इस मौके पर मौके पर बीसीए अंगिका जोन के संयोजक सुबीर मुखर्जी उर्फ मामू, कोषाध्यक्ष डॉ. जयशंकर ठाकुर, सचिव मनोज कुमार, मेहताब मेहंदी, करुण सिंह आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।