Bihar Teachers Fake Certificates 24 Disqualified in Counseling Phase II 15 को होगी सक्षमता पास शिक्षकों के सर्टिफिकेट की जांच, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsBihar Teachers Fake Certificates 24 Disqualified in Counseling Phase II

15 को होगी सक्षमता पास शिक्षकों के सर्टिफिकेट की जांच

कागजातों के सत्यापन को मुख्यालय नहीं पहुंचे थे 18 शिक्षक अब इन सभी के प्रमाण

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSun, 11 May 2025 04:20 AM
share Share
Follow Us on
15 को होगी सक्षमता पास शिक्षकों के सर्टिफिकेट की जांच

भागलपुर, वरीय संवाददाता नियोजित शिक्षकों के लिए आयोजित दूसरे चरण की सक्षमता परीक्षा की काउंसिलिंग में भागलपुर के एक शिक्षक समेत बिहार में कुल 24 शिक्षकों का सर्टिफिकेट प्रथम दृष्ट्या फर्जी पाया गया था। इनमें भागलपुर के अलावा औरंगाबाद, खगड़िया, बेगूसराय, जहानाबाद, नालंदा, रोहतास, गया, सीतामढ़ी, वैशाली, गोपालगंज और मधुबनी के शिक्षक अभ्यर्थी शामिल थे। इनमें बीते आठ मई को छह शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की जांच पूरी हो गई है। जबकि 18 शिक्षक नहीं पहुंचे। इन 18 शिक्षकों के सर्टिफिकेट सही है या नहीं, इसकी जांच अब पटना में 15 मई को होगी। इसको लेकर मुख्यालय ने निर्देश जारी किया है।

इस बाबत जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) देवनारायण पंडित ने बताया कि भागलपुर के शिक्षक सुनील कुमार साह का सर्टिफिकेट काउंसिलिंग के दौरान जांच में गड़बड़ पाया गया था। उनकी काउंसिलिंग रोक दी गई थी। इस कारण शिक्षक सुनील कुमार साह को पटना बुलाया गया है। गौरतलब है कि शिक्षकों के ग्रेजुएशन की मार्कशीट, अन्य प्रशिक्षण प्रमाण पत्र, मैट्रिक और इंटरमीडिएट-बीएड की मार्कशीट, सीटेट की मार्कशीट आदि फर्जी पाए गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।