Bihar Staff Selection Commission to Conduct Exam for 238 Office Attendant Posts on May 11 जिले के 26 केंद्रों पर कार्यालय परिचारी की परीक्षा आज, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsBihar Staff Selection Commission to Conduct Exam for 238 Office Attendant Posts on May 11

जिले के 26 केंद्रों पर कार्यालय परिचारी की परीक्षा आज

कार्यालय परिचारी के 238 पद के लिए परीक्षा में शामिल होंगे 11742 परीक्षार्थी दिन के

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSun, 11 May 2025 04:21 AM
share Share
Follow Us on
जिले के 26 केंद्रों पर कार्यालय परिचारी की परीक्षा आज

भागलपुर, वरीय संवाददाता जिला मुख्यालय स्थित 26 केंद्रों पर 11 मई को कार्यालय परिचारी के 238 पद के लिए परीक्षा होगी। परीक्षा का आयोजन बिहार कर्मचारी चयन आयोग (विज्ञान प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा) कराएगा। परीक्षा में कुल 11,742 परीक्षार्थी शामिल होंगे। एकल पाली में इस परीक्षा का आयोजन दिन के 12 से लेकर दोपहर दो बजे तक होगा। वहीं परीक्षार्थियों को सुबह नौ से लेकर 11 बजे तक ही केंद्रों में प्रवेश मिल पाएगा। प्रशासन की ओर से जारी निर्देश के अनुसार, परीक्षा में किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण मोबाइल, ब्लूटूथ, स्मार्टवाच आदि ले जाने पर प्रतिबंध रहेगा, जबकि केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे और दंडाधिकारी की निगरानी में परीक्षा कराई जाएगी।

परीक्षा केंद्र में प्रवेश पहचान पत्र और प्रवेश पत्र के माध्यम से मिलेगा दिव्यांग अभ्यर्थियों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र का मूल प्रति लाना होगा। साथ ही किसी भी परीक्षार्थी को अगर कदाचार करते पकड़ा जाएगा तो इस परीक्षा समेत अगली पांच साल तक की सभी परीक्षाओं से उसे वंचित कर दिया जाएगा। इधर, जिला प्रशासन की ओर से शांतिपूर्ण वातावरण में परीक्षा संचालन को लेकर विधि-व्यवस्था संधारण के लिए परीक्षा केंद्रों को 14 जोन में बांटा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।