पटाखे फोड़ने पर रहेगा प्रतिबंध
सुल्तानगंज, निज संवाददाता। बिहार पुलिस मुख्यालय, (पुलिस महानिदेशक नियंत्रण कक्ष) द्वारा सभी वरीय पुलिस

बिहार पुलिस मुख्यालय, (पुलिस महानिदेशक नियंत्रण कक्ष) द्वारा सभी वरीय पुलिस अधीक्षक, सभी पुलिस अधीक्षक (रेल सहित), को पहलगाम हमले के उपरांत उत्पन्न सामरिक स्थिति में आमजनों से सहयोग प्राप्त कर वैवाहिक तथा अन्य आयोजनों में संगीत मध्यम आवाज में बजाए जाने तथा पटाखा पर रोक लगाए जाने के लिए अपील करने का निर्देश दिया गया है। जम्मू कश्मीर राज्य के पहलगाम में घटित आतंकी घटना के उपरांत भारत-पाकिस्तान सीमा पर सामरिक स्थिति उत्पन्न है। पूरे देश में भारत-पाकिस्तान तनाव के दृष्टिकोण से समस्त व्यवस्था को हाई अलर्ट मोड पर रखा गया है। अभी राज्य में लगन के कारण वैवाहिक समारोहों का आयोजन हो रहा है।
वैवाहिक समारोहों में देर रात तक उच्च आवाज में संगीत बजाया जा रहा है। नियमानुसार रात्रि दस बजे के बाद ऊंची आवाज में संगीत बजाना निषिद्ध है। थानाध्यक्ष विवेक कुमार जायसवाल ने दिए निर्देश का पालन करने की आमजनों से अपील की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।