चोरी का खुलासा नहीं होने से पीड़ित परेशान
Hapur News - अज्ञात चोरों ने अलग अलग गांवों में मकानों को बनाया था निशानाजुड़ा एक भी सुराग नहीं लगा सकी पुलिस धौलाना, संवाददाता। थाना कपूरपुर क्षेत्र में चोरी की व

थाना कपूरपुर क्षेत्र में चोरी की वारदातों का खुलासा नहीं होने पर पीड़ित परेशान है। अज्ञात चोरों ने अलग अलग गांवों में मकानों को निशाना बनाकर लाखों रुपये की चोरी की घटना को अंजाम दिया है। पीड़ितों का कहना है कि पुलिस चोर तो दूर उनसे जुड़ा एक सुराग भी नहीं जुटा पाई है। जिससे ग्रामीणों में अज्ञात चोरों के खिलाफ दहशत का माहौल है। उन्होंने पुलिस से चोरी की वारदातों का जल्द खुलासा कर चोरों को पकड़ने की मांग की है। गांव पारपा निवासी सपना ने बताया कि गांव में स्थित श्रीचंद इंटरनेशनल स्कूल में 18 अप्रैल की सुबह मायके चली गई थी।
वहीं पति दीपक शादी समारोह में चले गए थे। जिसकी जानकारी मालिक और चालकों को थी। 19 अप्रैल की सुबह अज्ञात चोरों ने सात तोले सोना, डेढ़ किलो चांदी, एलईडी, पांच लाख रुपये नगदी समेत अन्य चोरी हो गया था। वहीं गांव छज्जुपुर में नरेंद्र के मकान को 28 अप्रैल की रात को चोरों ने घर के पीछे की खिड़की को तोड़कर अंदर प्रवेश कर कमरे की अलमारी से एक लाख रुपये नगद, 15 तोले सोना, डेढ़ किलो चांदी, 20 किलो घी चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। वर्जन--------------------- तीन टीमें चोरी की वारदात को पर्दाफाश करने के लिए लगी है। सीसीटीवी कैमरा की फुटेजों को खंगाला जा रहा है। जल्द ही चोरी की वारदात का पर्दाफाश किया जाएगा। अखिलेश त्रिपाठी, प्रभारी निरीक्षक, कपूरपुर
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।