सर्व संस्कृति स्कूल में हर्षोल्लास से मनाया गया मदर्स डे
Rampur News - क्षेत्र के सर्व संस्कृति स्कूल में मदर्स डे का आयोजन धूमधाम के साथ किया गया। विद्यार्थियों और माताओं ने विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया। प्रधानाचार्या डा. टीना सिंह ने कार्यक्रम की शुरुआत की। माताओं...

क्षेत्र के सर्व संस्कृति स्कूल में मदर्स डे का आयोजन बड़े धूमधाम और उत्साह के साथ किया गया। इस विशेष अवसर पर विद्यार्थियों के साथ-साथ उनकी माताओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानाचार्या डा. टीना सिंह एवं ज्योति जैन द्वारा द्वीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ हुई। छात्रों ने स्वागत गीत और नृत्य की प्रस्तुतियों के माध्यम से अपनी माताओं के प्रति आभार प्रकट किया। साथ ही माताओं के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें डेकोरेशन, फायरलेस कुकिंग, रैंप वॉक, डांस, वेस्ट आउट ऑफ बेस्ट सहित आदि प्रतियोगिताएं शामिल रहीं। जिसमें माताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
सुपर मम्मी, मिस ब्यूटीफुल स्माइल, वैल ड्रेस्ड, मदर ऑफ द डे, का खिताब जीतने वाली माताओं को क्राउन से नवाजा गया और विजेताओं को पुरस्कार तथा प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। इस मौके पर विद्यालय अध्यक्ष पूर्व विंग कमांडर एचके राय, प्रबंधक मोहित राय, अजीत जैन, सुरेंद्र सिंह ग्रोवर और विजय भूषण गर्ग ने भी सभी को मदर्स डे पर शुभकामनाएं दी। साथ ही उन्होंने मंच के माध्यम से बच्चों और उनकी माताओं को संबोधित कर उज्ज्वल भविष्य की कामनाएं की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।