सेवा समाप्ति पर गुस्साई शिक्षिकाओं ने लगाए आरोप
Badaun News - कस्बे के एक विद्यालय की दो शिक्षिकाओं की सेवा समाप्ति को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है। शिक्षिकाओं ने कार्यवाहक प्रधानाचार्य पर परेशान करने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि उनकी सेवा समाप्ति...

कस्बे के एक विद्यालय की दो शिक्षिकाओं की सेवा समाप्ति का मामले में आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। उन्होंनें कार्यवाहक प्रधानाचार्य पर परेशान करने का आरोप लगाया है। शिक्षकों का कहना है कि कार्यवाहक प्रधानाचार्य उन्हें विद्यालय में जाने नहीं देते वह बार-बार उन्हें परेशान करते हैं। इसकी शिकायत विभाग की अफसर से की गई तो उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की। शिक्षकों का कहना है कि जिला विद्यालय निक्षक की जांच रिपोर्ट के आधार पर प्रबंध कमेटी ने उनकी सेवा समाप्ति कर दी थी जो की अवैध है। शिक्षिकाओं के आरोप को लेकर विद्यालय के के प्रबंधक ने बताया कि दोनों शिक्षिकाएं काफी समय से विद्यालय नहीं आती हैं।
कभी-कभी आने पर उपस्थिति रजिस्टर पर हस्ताक्षर कर जाती हैं। जब यह मामला संज्ञान में आया तो जिला विद्यालय निरीक्षक को अवगत करा दिया गया। जिला विद्यालय निरीक्षक ने दो सदस्य कमेटी बनाकर जांच भी कराई थी जिसमें दोनों शिक्षिकाएं दोषी पाई गई थी इसी रिपोर्ट के आधार पर उनकी सेवा समाप्त की गई थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।