Traffic Jam Crisis at Chhijarsi Toll Plaza Commuters Struggle Daily रोजाना टोल प्लाजा पर लगने वाले जाम से लोग परेशान, Hapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsTraffic Jam Crisis at Chhijarsi Toll Plaza Commuters Struggle Daily

रोजाना टोल प्लाजा पर लगने वाले जाम से लोग परेशान

Hapur News - शिकायत करने के बाद भी नहीं सुधर रहे हालातस्थित छिजारसी टोल प्लाजा पर जाम के हालात सुधरने को तैयार नहीं है। प्रतिदिन लगने वाला जाम लोगों को काफी परेशान

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Sun, 11 May 2025 01:01 AM
share Share
Follow Us on
रोजाना टोल प्लाजा पर लगने वाले जाम से लोग परेशान

राष्ट्रीय राजमार्ग-9 स्थित छिजारसी टोल प्लाजा पर जाम के हालात सुधरने को तैयार नहीं है। प्रतिदिन लगने वाला जाम लोगों को काफी परेशान कर रहा है। शनिवार की दोपहर को टोल प्लाजा पर वाहनों का जाम लगा रहा। जिसके कारण उनको अपने गंतव्य पर जाने में समय लगा। पूर्व डीएम प्ररेणा शर्मा ने छिजारसी टोल प्लाजा पर लगने वाले जाम पर अपनी नाराजगी जाहिर की थी। जिसके बाद भी टोल प्रबंधन जाम नहीं लगने को लेकर प्लान नहीं बना पाया है। टोल प्लाजा की लाइन में लगे वाहन चालकों का कहना है कि टोल शुल्क देने के बाद भी टोल पर सुविधा नहीं मिल पा रही है।

गंतव्य पर समय से पहुंचने के लिए घर से जल्दी निकल जाते है, लेकिन टोल प्लाजा पर लगने वाला जाम गंतव्य पर जाने में देर कर देता है। उन्होंने कहा कि शनिवार को हापुड़ से गाजियाबाद मरीज को लेकर जा रही एंबुलेंस भी जाम में फंस रही। जाम नहीं खुलने के कारण उसको अस्पताल पहुंचने में देरी हुई। जाम की शिकायत एनएएचआई समेत टोल प्रबंधन के अधिकारियों से की है। फिर भी इसका कोई असर देखने को नहीं मिल रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।