पुलिस ने पकड़े स्टंटबाज, दो कार सीज
Amroha News - इंदिरा चौक पर स्टंट करने वाले दो युवकों को पुलिस ने पकड़ लिया है। दोनों युवक किसी बारात में शामिल होने आए थे और उन्होंने अपनी कारों की खिड़कियों से बाहर निकलकर स्टंट किए। वीडियो वायरल होने के बाद...

शहर के इंदिरा चौक पर स्टंट करने वाले दो युवकों को पुलिस ने पकड़ लिया है। उनकी दो कारों को भी सीज किया गया है। दोनों कारों की खिड़की से कुछ युवक बाहर निकलकर स्टंट कर रहे थे। बताया जा रहा कि वह किसी बारात में शामिल होने आए थे। शनिवार की दोपहर मंडी धनौरा की तरफ से दो कारों से सवार होकर कुछ युवक गजरौला बस्ती की तरफ गए। युवक कारों की खिड़की से बाहर निकलकर स्टंट करते नजर आए। स्टंटबाज हुड़दंग भी मचा रहे थे। चौराहे पर खड़े लोगों ने स्टंट करने वाले युवाओं का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
जिसके बाद पुलिस में हड़कंप मच गया। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दो युवकों को हिरासत में लेकर कारों को सीज कर दिया गया। प्रभारी निरीक्षक अखिलेश प्रधान ने बताया कि स्टंट करने वाले अनस पुत्र दाऊद निवासी फाजलपुर ढाकी, सोहेल पुत्र नजरुद्दीन निवासी मोहल्ला पटियापाड़ा थाना चांदपुर जिला बिजनौर के हैं। दोनों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दोनों कारों को भी सीज किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।