Tension Between India and Pakistan Affects Amarnath and Char Dham Yatra Plans भारत-पाकिस्तान तनाव से अमरनाथ यात्री चिंतित, Garhwa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGarhwa NewsTension Between India and Pakistan Affects Amarnath and Char Dham Yatra Plans

भारत-पाकिस्तान तनाव से अमरनाथ यात्री चिंतित

पाकिस्तान-भारत के बीच तनाव के कारण लोग अमरनाथ और चारधाम यात्रा को टाल रहे हैं। 150 लोगों ने मेडिकल जांच कराई है। यात्रा 3 जुलाई से 9 अगस्त तक चलेगी, लेकिन यात्रियों को चिंता है कि तनाव के चलते यात्रा...

Newswrap हिन्दुस्तान, गढ़वाSun, 11 May 2025 05:10 AM
share Share
Follow Us on
भारत-पाकिस्तान तनाव से अमरनाथ यात्री चिंतित

गढ़वा, प्रतिनिधि। पाकिस्तान-भारत के बीच चल रहे तनाव को देखते हुई लोगों ने अमरनाथ और चारधाम यात्रा टाल रहे हैं। अमरनाथ यात्रा और चार धाम के लिए 150 लोगों ने मेडिकल जांच कराया है। बाबा अमरनाथ बर्फानी की यात्रा तीन जुलाई से शुरू होकर नौ अगस्त तक 37 दिनों तक चलेगी। उसका पंजीकरण 22 अप्रैल से प्रारंभ हुआ था। अमरनाथ की यात्रा का आरंभ आषाढ़ पूर्णिमा से होता है जो पूरे सावन चलती है। श्रावण पूर्णिमा यानी रक्षा बंधन के दिन संपन्न होती है। भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव से यात्रियों की चिंता बढ़ गई है। अमरनाथ यात्रा के लिए लोगों ने रजिस्ट्रेशन भी करा लिया है।

गढ़वा से 12, 19 , 24 और 27 जुलाई को जत्था निकालना है। उसे लेकर लोग रेलवे टिकट करने की तैयारी कर ही रहे थे । उसी बीच भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव शुरू हो गई। अब दोनों देशों के बीच चल रहे तनाव को कम होने का लोग इंतजार कर रहे हैं। कुछ लोगों का कहना है की टिकट कर लेते हैं। उस समय तनाव कम नहीं हुआ तो टिकट को रद्द करा दिया जाएगा। अमरनाथ यात्रियों का मानना है कि जुलाई महीने तक तनाव शांत हो जाएगा और नहीं हुआ तो यात्रा रद्द करना पड़ेगा। अमरनाथ यात्रा की कर रहे हैं तैयारी विक्की कुमार ने बताया कि अमरनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। 12 जुलाई को बालटाल के रास्ते अमरनाथ यात्रा पर जाना है। उसे लेकर 2 महीना पूर्व टिकट करने की प्रक्रिया से शुरू हो रही है। फिलहाल अमरनाथ यात्रा पर जाने के लिए गढ़वा से जम्मू के लिए टिकट तो यात्री करा रहे हैं लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव कम नहीं हुआ तो टिकट कैंसिल कर दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।