मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मेडिकल कॉलेज के लिए भूमि दान की पेशकश
मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मेडिकल कॉलेज के लिए भूमि दान की पेशकश

बड़हिया, एक संवाददाता। नगर परिषद बड़हिया के वार्ड संख्या 12 निवासी तथा सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता मृणाल माधव ने बिहार के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर एक सराहनीय पहल की है। जिन्होंने लखीसराय जिला के बड़हिया प्रखंड अंतर्गत निजामपुर गांव स्थित अपनी 20 एकड़ निजी भूमि को बिहार सरकार के योजनानुसार मेडिकल कॉलेज की स्थापना हेतु दान करने की सहमति दी है। स्थानीय कृषि विकास समिति के आग्रह पर मृणाल माधव ने मुख्यमंत्री के नाम लिखे पत्र में कहा है कि वे चाहते हैं कि इस क्षेत्र में स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार की दिशा में बेहतर सुधार हो। इस कड़ी में मेडिकल कॉलेज की स्थापना से हजारों लोगों को लाभ मिलेगा।
उन्होंने यह भी निवेदन किया है कि प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज का नाम उनके पूर्वज अथवा भूमिहार ब्राह्मण मेडिकल कॉलेज बड़हिया के नाम पर रखा जाए। श्री माधव ने कहा है कि यह कार्य उनके लिए एक गर्व की बात होगी। जिसके लिए वे इस दिशा में सरकार को हरसंभव सहयोग देने के लिए तत्पर हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री से इस प्रस्ताव पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने की अपील की है। ज्ञात हो कि बीते दिनों से लखीसराय जिला अंतर्गत संभावित एक मेडिकल कॉलेज के लिए उपयुक्त जमीन की तलाश की जा रही है। इस क्रम में बीते दिनों जिलाधिकारी द्वारा रेलवे स्टेशन के पश्चिम स्थित गढ़ टोला में एक स्थल का निरीक्षण भी किया जा चुका है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।